Tuesday, 19 February 2019

उत्तरजन टुडे सम्मान: लक्ष्मी प्रसाद डिमरी, हरीश गुसाईं और पंकज मेंदोली को

  • उत्तरजन टुडे ग्रामीण पत्रकारिता सम्मान -2019 
  • 25 फरवरी को मधुबन होटल में लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी देंगे पुरस्कार


पिछले तीन दशक से भी अधिक समय तक ग्रामीण क्षेत्रों में जनपक्षधरता की पत्रकारिता करने और लोकसंवेदनाओं को अपनी लेखनी के माध्यम से स्वर देने वाले शब्दशिल्पी लक्ष्मी प्रसाद डिमरी को उत्तरजन टुडे ने ग्रामीण पत्रकारिता पुरस्कार देने का फैसला किया है। डिमरी रुद्रप्रयाग जिले तिलवाड़ा से पत्रकार हैं। इसके अलावा अगस्त्यमुनि से पत्रकार हरीश गुसाईं को भी यह सम्मान दिया जाएगा। गुसाईं भी लगभग तीन दशक से ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारिता कर रहे हैं। युवा पत्रकारों में श्रीनगर के पत्रकार पंकज मेंदोली को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। पंकज लगातार जनपक्षधरता, बेबाक और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए पाठकों में लोकप्रिय हैं। यह पुरस्कार देहरादून के मधुबन होटल में 25 फरवरी को लोकगायक श्री नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा दिए जाएंगे।

नोट - पुलवामा की घटना के चलते यह कार्यक्रम सादगी के साथ आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment