Wednesday, 7 March 2018

मजीठिया: सुनिए किस तरह वेजबोर्ड के अनुसार वेतन मांगने पर भास्कर का बिजनेस हेड दे रहा ड्राइवर को धमकी

वकीलों के खिलाफ भी किया आपात्तिजनक भाषा का इस्तेमाल

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में  डीबी कॉर्प के अखबार दिव्य मराठी में  ड्राईवर पद पर कार्यरत  विजय भीमराव वानखड़े को कम्पनी के बिजनेस हेड भूपेंद्र सिंह शेखावत द्वारा केबिन में बुलाकर लॉलीपॉप दिया गया कि तुम मजीठिया वेजबोर्ड का केस वापस ले लो और इस दौरान इस ड्राइवर को एक तरह से धमकी भी दी गई। इस दौरान केबिन में उप व्यवस्थापक मीर अनवर अली भी मौजूद थे। इन दोनों अधिकारियों ने विजय वानखड़े से कुल 45 मिनट तक बातचीत की। इस दौरान भूपेंद्र सिंह शेखावत ने साफ कहा कि केस करने से किसी का भला नही होता। कोर्ट की तारीख पर हाजिरी लगाते-लगाते जूते घिस जाते हैं। यह केस तुम्हारे पक्ष में नही हो सकता। यही नहीं ये भी धमकी दी गई कि भविष्य में तुम्हारे साथ कोई दुर्घटना हुई तो कंपनी एक पैसा नही देगी। विजय को यह धमकी 22 जनवरी 2018 को दी गई और साफ कहा गया कि यह पैसा हराम का है और वकील दोनो तरफ से सेटिंग करते हैं। इस दौरान ये भी कहा गया कि कहो तो तुम्हारे घरवालों से बात कर लें। और तुम्हारे घरवालों से मिलने खुद मीर अनवर तुम्हारे घर जाएंगे। इस अधिकारी ने वकीलो पर भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और कहा तुमसे कंपनी ने  रिजाइन मांगा तुमने नहीं दिया। हम तुम्हे दूसरी कंपनी में ज्वाइन कराते। तुम्हारे साथियों के साथ हमने ऐसा ही किया। उन्हें रिजाइन दिलवाकर नई कंपनी में ज्वाइन करवा दिया। आप भी सुनिए किस तरह विजय वानखड़े को धमकी देते हुए वकीलों के खिलाफ आपत्तिजनक  भाषा का इस्तेमाल कर रहा है ये डीबी कॉर्प का बिजनेस हेड। जबकि विजय वानखड़े का मुकदमा लेबर कोर्ट में चल रहा है।




शशिकांत सिंह
पत्रकार और आर टी आई एक्टिविस्ट
9322411335


#MajithiaWageBoardsSalary, MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary

No comments:

Post a Comment