साथियों, इस बार जनवरी 2018 से लेकर जून 2018 तक का डीए 114 प्वाइंट है। जो
साथी एरियर की रिकवरी का दावा पेश करने की तैयारी कर रहे हैं उनकी मदद के लिए हम
नवंबर 2011 से दिसम्बर 2017 तक का डीए बता रहे
हैं।
इसके अलावा जिन
साथियों ने डीएलसी में दावा पेश किया था और अभी भी उसी कंपनी में कार्यरत हैं और
उनके केस लेबर कोर्ट रेफर हो गए हैं ये उनके लिए आज तक की रिकवरी को अपडेट करने के
लिए भी काम आएगा।
उदाहरण- रवि ने जनवरी 2017 में डीएलसी में
रिकवरी लगाई थी। उसने मजीठिया के अनुसार अंतरिम राहत समेत दिसंबर 2016 तक क्लेम लगाया
था। डीएलसी ने फरवरी 2018 में उसके केस को लेबर कोर्ट रेफर
किया। रवि अभी भी उसी कंपनी में कार्यरत है इसलिए उसने मार्च 2018 में रेफरेंस के
आधार पर लेबर कोर्ट में केस दायर करने से पहले अपने दावे में 14 महीने यानि जनवरी 2107 से फरवरी 2018 तक का मजीठिया के
अनुसार वेतन के अंतर की एरियर राशि को भी जोड़ा है।
(नोट- कुछ साथियों को लगता है कि एक बार
आपने जो डीएलसी में क्लेम लगा दिया तो उसमें आप सुधार नहीं कर सकते। यह धारणा
बिल्कुल गलत है। आप इसमें कभी भी सुधार कर सकते हैं और इसके लिए क्या करना होता
है आपका वकील अच्छी तरह से जानता है।)
यह डीए सभी ग्रेडों
के समाचार-पत्रों, मैग्जीनों और न्यूज एजेंसियों में
किसी भी शहर में कार्यरत सभी कर्मचारियों पर एक समान ही लागू होगा और यह हर छह
महीने बाद (जनवरी से जून और जुलाई से दिसंबर) बदल जाता है।
मजीठिया वेजबोर्ड
की सिफारिशों के अनुसार इसका सही बेस प्वाइंट 167 है। आप कतई भी 185 या 189 के
आधार पर इसकी गणना न करें, यह आपके लिए नुकसानदायक होगा।
(देखें मजीठिया
वेजबोर्ड की सिफारिश का पेज नंबर अंग्रेजी में 20 और हिंदी में 18)
DA = DA point/167
नवंबर 2011 से
दिसंबर 2011 - 17 point
जनवरी 2012 से जून
2012 - 25 point
जुलाई 2012 से
दिसंबर 2012 - 33 point
जनवरी 2013 से जून
2013 - 42 point
जुलाई 2013 से
दिसंबर 2013 - 54 point
जनवरी 2014 से जून
2014 - 65 point
जुलाई 2014 से
दिसंबर 2014 - 73 point
जनवरी 2015 से जून
2015 - 80 point
जुलाई 2015 से
दिसंबर 2015 - 87 point
जनवरी 2016 से जून
2016 - 94 point
जुलाई 2016 से
दिसंबर 2016 - 102 point
जनवरी 2017 से जून
2017 - 107 point
जुलाई 2017 से
दिसंबर 2017 - 110 point
जनवरी 2018 से जून 2018 - 114 point
डीए की गणना इस तरह
होगी-
DA = Basic Pay + Variable Pay x DA
point/167
नोट- आप अपना एरियर किसी
एकाउंटेंट से भी बनवा सकते हैं। एरियर का क्लेम करते हुए एरियर चार्ट पर किसी भी
सीए की मोहर की जरुरत नहीं होती। बस इतना ध्यान रखें जो आपका एरियर बना रहा है वह
मजीठिया की सिफारिशों को ढंग से समझ लें। नहीं तो आपकी गणना में कोई भी गलती आपकी
एरियर राशि में मोटा नुकसान पहुंचा सकती है। इसके लिए आप समाचार पत्रों से
रिटायर्ड एकाउंटेंटों की मदद भी ले सकते हैं। या आप अपने यहां की पत्रकारों की
यूनियनों से मदद ले सकते हैं।
मजीठिया
वेजबोर्ड की सिफारिशें अंग्रेजी में डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्न Path का प्रयोग
करें- https://goo.gl/vtzDMO
मजीठिया
वेजबोर्ड की सिफारिशें हिंदी (सभी पेज) में डाउनलोड
करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्न Path का प्रयोग
करें-https://goo.gl/8fOiVD
श्रमजीवी
पत्रकार अधिनियम 1955 (हिंदी-अंग्रेजी) में डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्न Path का प्रयोग
करें-https://goo.gl/wdKXsB
पढ़े- हमें क्यों चाहिए मजीठिया भाग-10: (ग्रेड ‘ए’ और ‘बी’) खुद निकालें अपना एरियर और नया
वेतनमान http://goo.gl/wWczMH
पढ़े- हमें क्यों चाहिए मजीठिया भाग-17: (ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’) खुद निकालें अपना एरियर और नया
वेतनमान http://goo.gl/3GubWn
पढ़े- हमें क्यों चाहिए
मजीठिया भाग-17D: सभी ग्रेड के साथी एरियर बनाते हुए इन बातों का रखें ध्यान http://goo.gl/Npp9Hp
यदि इसके बाद भी आपको कोई दिक्कत आ रही हो तो आप बेहिचक इनसे संपर्क
कर सकते हैं।
Vinod Kohli
ji – 09815551892
President,
Chandigarh-Punjab Union of Journalists (CPUJ)
Indian
Journalists Union
Ashok Arora ji (Chandigarh) - 09417006028, 09914342345
Indian
Journalists Union
arora_1957@yahoo.co.in
Ravinder Aggarwal
ji (HP) - 9816103265
ravi76agg@gmail.com
यदि हमसे कहीं तथ्यों या गणना में गलती रह गई हो तो सूचित अवश्य करें।(patrakarkiawaaz@gmail.com)
#MajithiaWageBoardsSalary,
MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary
No comments:
Post a Comment