महाराष्ट्र सरकार के राज्यपाल के सचिव कार्यालय ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद निवासी मीडियाकर्मी और मजीठिया क्रांतिकारी सुधीर जगदाले की शिकायत पर राज्य के श्रम विभाग के मुख्य सचिव (श्रम) को 30 नवंबर 2017 को एक पत्र लिखकर इस मामले पर कार्यवाई करने के लिए कहा है। 15 जुलाई 2017 को मजीठिया क्रांतिकारी सुधीर जगदाले ने राज्यपाल और उनके सचिव को मजीठिया वेजबोर्ड मामले में डी. बी. कॉर्प लि.के खिलाफ कारवाई करने के लिए एक शिकायती पत्र भेजा था।
भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (वेतनमंडल अनुभाग ) नयी दिल्ली ने सुधीर जगदाले की शिकायत पर महाराष्ट्र के श्रम विभाग के मुख्य सचिव(श्रम) को २० नवंबर २०१७ को एक पत्र लिखकर मजीठिया मामले पर कारवाई करने का आदेश दिया है । उधर जगदाले की ही एक अन्य शिकायत पर केन्द्रीय भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय औरंगाबाद ने दैनिक भास्कर की प्रबंधन कंपनी डीबी कार्प के खिलाफ पीएफ के मामले में जांच का आदेश दिया है । इन दोनो मामलों की जांच से डी. कॉर्प के प्रबंधन मे हडकंम मचा हुअा है। एकतरफ इन दोनो मामलों की जांच और कारवाई की प्रक्रिया शुरु है दूसरी तरफ महाराष्ट्र के राज्यपाल कार्यालय ने भी सुधीर जगदाले की शिकायत पर महाराष्ट्र के श्रम सचिव को पत्र लिखकर कार्यवाही करने के लिए कहा है। उस पत्र के साथ सुधीर जगदाले ने शिकायत की है जिसमे लिखा है कि डी. बी. कॉर्प प्रबंधन ने जस्टिस मजीठिया वेजबोर्ड की सिफारिश पर अमल नहीं किया है। इसी दरम्यान प्रबंधन के अाला अधिकारी और उनके चेले-चपाटों ने जगदाले को धमकाना और परेशान करना भी शुरू कर दिया है ऐसा आरोप भी जगदाले ने लगाया है।
शशिकांत सिंह
पत्रकार और आर टी आई एक्सपर्ट
9322411335
#MajithiaWageBoardsSalary, MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary
No comments:
Post a Comment