Thursday, 4 May 2017

जेल जाने के खौफ से जागरण प्रबंधन ने की योगी से मुलाकात


महाराष्ट्र में भी सीएम और उनकी बीबी से मिलने का अखबार मालिक लगा रहे हैं जुगाड़

जस्टिस मजीठिया वेजबोर्ड मामले में माननीय सुप्रीमकोर्ट की अवमानना को लेकर देशभर के अखबार मालिकों में खौफ का माहौल है। सूत्रों का दावा है कि सुप्रीमकोर्ट के सख्‍त तेवर के बाद सभी अखबार मालिक अब अपने अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पटाने में लगे हैं। दैनिक जागरण से सूत्रों ने खबर दी है कि सुप्रीमकोर्ट के बुधवार को अपनाए गए कड़े तेवर के बाद लखनऊ में दैनिक जागरण प्रबंधन की एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गयी। उसके बाद जागरण के आलाअधिकारियों ने गोपनीय रूप से राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सूत्रों का तो यहाँ तक दावा है कि योगी आदित्यनाथ से जागरण प्रबंधन ने मंगलवार को भी मिलने का प्रयास किया था मगर योगी आदित्यनाथ ने उन्हें मंगलवार को समय नहीं दिया। उसके बाद बुधवार को जागरण प्रबंधन की योगी आदित्यनाथ से बैठक हुई। हालांकि अभी तक सूत्रों के इस दावे की पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों का तो यहाँ तक दावा है कि मुख्यमंत्री से मुलाकात की योजना को जागरण प्रबंधन ने काफी गुप्त रखा। यहाँ तक की जागरण के मालिकों की गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरों की जगह मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जाते समय बाहरी ड्राइवरों की सेवाएं ली गयी।

महाराष्ट्र से भी खबर आ रही है कि यहाँ कई अखबार मालिक जहाँ मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए समय मांग रहे हैं वही कई अखबार मालिक तो मुख्यमंत्री की श्रीमती जी से ही मिलकर अपनी समस्या उन्हें बताने वाले हैं। कई अखबार मालिक तो मुख्यमंत्री की श्रीमती जी के सम्मान समारोह आयोजित करने का जुगाड़ लगाकर अपनी बात उनके तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।

शशिकांत सिंह
पत्रकार और आर टी आई एक्टिविस्ट
9322411335

इन्‍हें भी पढ़े-

पत्रकारों की वेतन वृद्धि के लिए लोकसभा में की गई वेजबोर्ड के गठन की मांग

http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_41.html


'मीडिया' में 'मीडिया' के ब्लैक आउट का दौर

http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_25.html

 

लोकसभा में फिर उठी मजीठिया की मांग

http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_59.html

 

शरद यादव का राज्यसभा में मजीठिया और मीडिया पर दिया गया बयान अखबारों ने नहीं किया प्रकाशित

http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_48.html

 

ईयर ऑफ विक्टिम्‍सऔर मजीठिया मामले में इंसाफ की आस

http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_23.html

 

पत्रकारिता छोड़कर सब धंधे कर रहे मीडिया मालिक, लागू हो मजीठिया सिफारिशें

http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_7.html

 

 

लोकसभा में गूंजा मजीठिया वेजबोर्ड

http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_22.html





#MajithiaWageBoardsSalary, MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary


No comments:

Post a Comment