सर्कूलेशन जांच के अधिकार प्रेस रजिस्ट्रार को, किसी दूसरी एजेन्सी को नही
याचिका पर हाईकोर्ट ने जारी किए नोटिस
जोधपुर। ऑल इण्डिया स्माल एण्ड मीडियम न्यूज पेपर फेडरेशन द्वारा डीएवीपी की मीडिय पॉलिसी 2016 एवं सर्कूलेशन जांच के अधिकार प्रेस रजिस्ट्रार के अलावा किसी दूसरी एजेन्सी को दिये जाने के मामले मे दायर की गई चुनौती याचिका पर सुनवाई बाद राजस्थान उच्च न्यायालय ने गुंरूवार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया हैं। याचिका मे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव, डीएवपी, प्रेस पंजीयक, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के प्रिन्सिपल सेक्रेटरी एवं डीआईपीआर को भी पार्टी बनाया गया हैं। याचिका फेडरेशन के जिलाध्यक्ष खरथाराम द्वारा दायर की गई हैं। याचिकाकर्ता की ओर से हाईकोर्ट मे वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज भंडारी, एस.पी. शर्मा एवं दलपतसिंह राठौड़ ने पैरवी की।
एडवोकेट दलपतसिंह राठौड़ ने बताया कि डीएवीपी की विज्ञापन पॉलिसी 2016 मे प्रेस पुस्तक पंजीकरण अधिनियम 1867 के प्रावधानों को दरकिनार कर महानिदेशक ने समाचार पत्रों की सर्कूलेशन की जांच का अधिकार न केवल स्वंय ने ले लिया बल्कि बाद मे एक आदेश जारी कर राजस्थान के प्रिन्सिपल सेक्रेटरी को भी जिला स्तरीय जन सम्पर्क अधिकारियों से जांच करवाने के निर्देश जारी कर दिये। दिल्ली हाईकोर्ट इससे पूर्व सर्कूलेशन जांच के अधिकार प्रेस रजिस्ट्रार के अतिरिक्त किसी अन्य विभाग के अधिकारी या निजी एजेन्सी को देने संबंधित आदेश को अवैध ठहराते हुए रद्द कर चुका हैं। यहां तक प्रेस काउंसिंल ऑफ इण्डिया ने भी विभिन्न मामलों मे माना हैं कि स्टेट ऑथरटिज को समाचार पत्र की सर्कूलेशन जांच का अधिकार नही हैं।
उन्होने बताया कि याचिका मे बताया गया हैं कि डीएवीपी से अनुमोदित चल रहे मौजूदा अखबारों को 1 जनवरी 16 से 31 दिसंबर 18 तक की 3 साल की अवधि की विज्ञापन दर का अनुबंध दिया जा चुका हैं जो पूर्व मे प्रभावी विज्ञापन नीति 2007 के तहत दिया गया था। उक्त पॉलिसी मे प्रावधान था कि महानिदेशक द्वारा किया गया अनुबंध आखिरी अवधि तक वैद्य रहेगा, लेकिन डीएवीपी ने 5 मई 17 को एक एडवाइजरी जारी कर निर्देश दिये हैं कि 45000 से अधिक की सर्कूलेशन वाले अखबारों को आरएनआई अथवा एबीसी से सकू्रलेशन वेरीफीकेशन प्रमाण पत्र लाकर प्रस्तुत करना होगा, अन्यथा 1 जून 17 से विज्ञापन दर जारी नही की जायेगी। इस याचिका मे राजस्थान के सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सेक्रेटरी एवं निदेशक के उस आदेश को भी चुनौती दी गई हैं जिसमें जिला स्तर के पीआरओ के माध्यम से अनुमोदि अखबारों की सर्कूलेशन की जांच के निर्देश दिये गये हैं। हाईकोर्ट की एकलपीठ के न्यायाधीश संगीत लोढा ने याचिका पर सुनवाई बाद संबंधित पक्षकारों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 25 मई तक जवाब तलब किया हेैं।
(दलपतसिंह राठौड़)
एडवोकेट, राजस्थान हाईकोर्ट
ओपन एयर चैम्बर, जोधपुर (राज)
मो.9414701846, 8209698856
याचिका पर हाईकोर्ट ने जारी किए नोटिस
जोधपुर। ऑल इण्डिया स्माल एण्ड मीडियम न्यूज पेपर फेडरेशन द्वारा डीएवीपी की मीडिय पॉलिसी 2016 एवं सर्कूलेशन जांच के अधिकार प्रेस रजिस्ट्रार के अलावा किसी दूसरी एजेन्सी को दिये जाने के मामले मे दायर की गई चुनौती याचिका पर सुनवाई बाद राजस्थान उच्च न्यायालय ने गुंरूवार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया हैं। याचिका मे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव, डीएवपी, प्रेस पंजीयक, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के प्रिन्सिपल सेक्रेटरी एवं डीआईपीआर को भी पार्टी बनाया गया हैं। याचिका फेडरेशन के जिलाध्यक्ष खरथाराम द्वारा दायर की गई हैं। याचिकाकर्ता की ओर से हाईकोर्ट मे वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज भंडारी, एस.पी. शर्मा एवं दलपतसिंह राठौड़ ने पैरवी की।
एडवोकेट दलपतसिंह राठौड़ ने बताया कि डीएवीपी की विज्ञापन पॉलिसी 2016 मे प्रेस पुस्तक पंजीकरण अधिनियम 1867 के प्रावधानों को दरकिनार कर महानिदेशक ने समाचार पत्रों की सर्कूलेशन की जांच का अधिकार न केवल स्वंय ने ले लिया बल्कि बाद मे एक आदेश जारी कर राजस्थान के प्रिन्सिपल सेक्रेटरी को भी जिला स्तरीय जन सम्पर्क अधिकारियों से जांच करवाने के निर्देश जारी कर दिये। दिल्ली हाईकोर्ट इससे पूर्व सर्कूलेशन जांच के अधिकार प्रेस रजिस्ट्रार के अतिरिक्त किसी अन्य विभाग के अधिकारी या निजी एजेन्सी को देने संबंधित आदेश को अवैध ठहराते हुए रद्द कर चुका हैं। यहां तक प्रेस काउंसिंल ऑफ इण्डिया ने भी विभिन्न मामलों मे माना हैं कि स्टेट ऑथरटिज को समाचार पत्र की सर्कूलेशन जांच का अधिकार नही हैं।
उन्होने बताया कि याचिका मे बताया गया हैं कि डीएवीपी से अनुमोदित चल रहे मौजूदा अखबारों को 1 जनवरी 16 से 31 दिसंबर 18 तक की 3 साल की अवधि की विज्ञापन दर का अनुबंध दिया जा चुका हैं जो पूर्व मे प्रभावी विज्ञापन नीति 2007 के तहत दिया गया था। उक्त पॉलिसी मे प्रावधान था कि महानिदेशक द्वारा किया गया अनुबंध आखिरी अवधि तक वैद्य रहेगा, लेकिन डीएवीपी ने 5 मई 17 को एक एडवाइजरी जारी कर निर्देश दिये हैं कि 45000 से अधिक की सर्कूलेशन वाले अखबारों को आरएनआई अथवा एबीसी से सकू्रलेशन वेरीफीकेशन प्रमाण पत्र लाकर प्रस्तुत करना होगा, अन्यथा 1 जून 17 से विज्ञापन दर जारी नही की जायेगी। इस याचिका मे राजस्थान के सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सेक्रेटरी एवं निदेशक के उस आदेश को भी चुनौती दी गई हैं जिसमें जिला स्तर के पीआरओ के माध्यम से अनुमोदि अखबारों की सर्कूलेशन की जांच के निर्देश दिये गये हैं। हाईकोर्ट की एकलपीठ के न्यायाधीश संगीत लोढा ने याचिका पर सुनवाई बाद संबंधित पक्षकारों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 25 मई तक जवाब तलब किया हेैं।
(दलपतसिंह राठौड़)
एडवोकेट, राजस्थान हाईकोर्ट
ओपन एयर चैम्बर, जोधपुर (राज)
मो.9414701846, 8209698856
No comments:
Post a Comment