साथियों, जैसा कि हम पहले भी आपको बता चुके हैं कि दैनिक जागरण के तीन
कर्मचारियों ने मजीठिया वेजबोर्ड के अनुसार दिल्ली में डीएलसी के यहां 1 करोड़ 10
लाख रुपये से ऊपर का दावा पेश किया है। उनका यह दावा अब तक के पेश दावों में सबसे
बेहतर बताया जा रहा है। उनके द्वारा कुल 1,10,76,593 रुपये का दावा पेश किया गया
है। इन दावों में पीएफ की राशि शामिल नहीं हैं। दावों का भुगतान होने के बाद पीएफ
की यह राशि कंपनी को खुद-ब-खुद ब्याज समेत पीएफ कार्यालय में जमा करवानी पड़ेगी।
ये दावे इस प्रकार हैं- ये दावे इस
प्रकार हैं-
1. फोटोग्राफर
Annexure - I
एरियर राशि - 22,72,162
18 प्रतिशत वार्षिक चक्रवृद्वि ब्याज दर के साथ - 34,22,806
एलटीए - 1,19,306
कुल - 35,42,112
PF amount - 3,43,492
(Annexure - I डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक
करें या निम्न path का प्रयोग करें- https://goo.gl/rJFUOo)
Annexure - II
अंतरिम राहत - 1,75,932
18 प्रतिशत वार्षिक चक्रवृद्वि ब्याज दर के साथ - 5,18,192
अंतरिम राहत समेत कुल एरियर राशि - 5,18,192 + 35,42,112 = 40,60,304
(Annexure - II डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक
करें या निम्न path का प्रयोग करें- https://goo.gl/dyVOAc)
2. फोटोग्राफर
Annexure - II
एरियर राशि - 18,72,361
18 प्रतिशत वार्षिक चक्रवृद्वि ब्याज दर के साथ - 28,35,673
एलटीए - 1,01,982
कुल - 29,37,655
PF amount - 2,66,864
Annexure - II
अंतरिम राहत - 2,02,517
18 प्रतिशत वार्षिक चक्रवृद्वि ब्याज दर के साथ - 6,02,980
अंतरिम राहत समेत कुल एरियर राशि - 6,02,980 + 29,37,655 = 35,40,635
3. सिस्टम इंजीनियर
Annexure - I
एरियर राशि - 19,03,591
18 प्रतिशत वार्षिक चक्रवृद्वि ब्याज दर के साथ - 28,94,159
एलटीए - 1,09,502
कुल - 30,03,661
PF amount - 2,84,268
Annexure - II
अंतरिम राहत - 1,61,644
18 प्रतिशत वार्षिक चक्रवृद्वि ब्याज दर के साथ - 4,71,993
अंतरिम राहत समेत कुल एरियर राशि - 4,71,993 + 30,03,661 = 34,75,654
इन साथियों ने सितंबर 2015 माह की सैलरी स्लिप नहीं मिलने के
कारण अगस्त 2015 तक के एरियर का ही दावा डीएलसी में दावा पेश किया है। आगे भी दावा
पेश करने का विकल्प खुला रखते हुए उन्होंने कवरिंग लैटर में क्लॉज डाल दी है।
यह क्लॉज उनके द्वारा किसी भी तरह की हुई भूल को सुधारने के लिए है। इसके द्वारा
व़े अगस्त 2015 के बाद की एरियर राशि अथवा इसके अलावा यदि कोई और भी दावा निकल
रहा हो तो उसके लिए दोबारा डीएलसी के पास जा सकते हैं।
(कवरिंग लैटर का पहला पेज डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें अथवा निम्न path का प्रयोग करें- https://goo.gl/EcJAgT)
(कवरिंग लैटर का दूसरा पेज डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें अथवा निम्न path का प्रयोग करें- https://goo.gl/pd8af0)
#MajithiaWageBoardsSalary,
MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary
No comments:
Post a Comment