नई दिल्ली, 5 अगस्त। वरिष्ठ पत्रकार टिल्लन रिछारिया को आज प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शाम 3 बजे होगा। शिव शंभू दयाल रिछारिया उर्फ टिल्लन रिछारिया ने पिछले महीने 28 जुलाई को अंतिम सांस ली थी। उनके निधन से पत्रकार जगत में शोक व्याप्त है।
25 मार्च 1952 में जन्मे टिल्लन रिछारिया ने धर्मयुग, महान एशिया, ज्ञानयुग प्रभात, करंट, बोरीबंदर, हिंदी एक्सप्रेस, वीर अर्जुन, राष्ट्रीय सहारा, हरिभूमि, कुबेर टाइम्स आदि में काम किया था। मूलतः चित्रकूट निवासी टिल्लन रिछारिया हिन्दी पत्रकारिता में उन चुनिंदा पत्रकारों में से एक रहे जिन्होंने संभवतः सर्वाधिक अखबारों और मैग्जीनों में काम किया। उनकी किसी भी किस्म की रचनात्मकता में समय, समाज और सभ्यता का स्पष्ट वेग रहा है। टिल्लन रिछारिया हिन्दी पत्रकारिता में टिल्लन रिछारिया कांसेप्ट, प्लानिंग, लेआउट और प्रेजेंटेशन अवधारणा को शुरु करने वालों में से रहे हैं।
No comments:
Post a Comment