नोएडा। लखनऊ में आज सुबह 11 बजे मजीठिया पर त्रिपक्षीय समिति की आज बैठक होने वाली है। बैठक से पहले इंडियन एक्सप्रेस इम्पलाइज यूनियन ने एक पत्र लिखकर समिति से अनुरोध किया है कि जब सभी सेवायोजक समिति के सदस्य हो सकते हैं, तो उन संस्थानों से संबंधित कर्मचारियों की यूनियनें क्यों नहीं। यूनियन के अध्यक्ष एनके पाठक ने समिति से अनुरोध किया है कि उनकी यूनियन को भी समिति का हिस्सा बनाया जाए।
यूनियन ने समिति को लिखे अपने पत्र में कर्मचारियों द्वारा श्रम कार्यालय या अन्य जगहों पर दायर वादों में आ रही समस्याओं का जिक्र किया है। यूनियन ने अपने पत्र में कहा है कि किस तरह से प्रबंधन वादों की कार्यवाही के दौरान निरर्थक विवाद पैदा कर उनमें व्यवधान डाल रहा है। यूनियन ने साथ ही आरोप लगाया है कि कर्मचारियों की न्यायोचित मांगे भी श्रम कार्यालय द्वारा अनदेखी की जा रही है।
No comments:
Post a Comment