Wednesday, 3 June 2020

दैनिक जागरण नोएडा में बड़े पैमाने पर छंटनी होगी, कोरोना से सील हुआ आफिस

दैनिक जागरण से कई बुरी खबरें आ रही हैं. बताया जाता है कि नोएडा आफिस और नोएडा से प्रकाशित संस्करणों से संबद्ध कुल 125 लोगों की लिस्ट बनाई गई है, जिनकी छंटनी होनी है। इस लिस्ट में सभी विभागों के लोग शामिल हैं। इस सूची को लेकर कर्मचारियों में हलचल है। हर कोई ईश्वर से प्रार्थना कर रहा है कि उसका नाम इस सूची में न हो।

सूत्रों का कहना है कि दैनिक जागरण नोएडा के मार्केटिंग के लोगों को 30 जून को देवेंद्र कुमार ने नोटिस देकर लैपटॉप ले लिया है. इन सभी को 15 जून को आखिरी कार्य दिवस बताया गया है।

उधर, खबर है कि कोरोना के चलते दैनिक जागरण के राष्ट्रीय ब्यूरो कार्यालय को सील कर दिया गया है। यहां एक कर्मचारी कोरोना पाजिटिव मिला है।  INS में जागरण कार्यालय सील होने के बाद नेशनल ब्यूरो वाले अब अपने अपने घरों से काम कर रहे हैं।

[साभार भड़ास4मीडिया.कॉम]

No comments:

Post a Comment