Thursday, 11 June 2020

गर्भवती नवोदय टाइम्स का गर्भ गिरा, छह मीडियाकर्मी बाहर


- नीशीथ जोशी जैसे दिग्गज पत्रकार भी कैल्शियम और प्रोटीन नहीं जुटा सके
- पंजाब केसरी उत्तराखंड का तीन साल में ही दम निकला

उत्तराखंड में नवोदय टाइम्स का गर्भ गिर गया है। पिछले 36 महीने से गर्भ में पल रहा यह अखबार देहरादून से प्रकाशित तो नहीं हो सका, लेकिन प्री-मैच्योर बेबी के तौर पर कोरोना काल में इसका गर्भ गिर गया। भविष्य का नवोदय और मौजूदा पंजाब केसरी अखबार ने देहरादून में अपना प्रकाशन शुरू करने से पहले ही छह मीडियाकर्मियों को निकाल बाहर किया है। छंटनी में दो बहुत ही अच्छे रिपोर्टर अमित ठाकुर और दीपक फरस्र्वाण भी शामिल हैं। दीपक की दमदार रिपोर्टिंग और अव्यवस्था पर बेखौफ हमला शायद प्रबंधन को नहीं भाया। सिटी चीफ अमित ठाकुर भी अच्छे पत्रकारों में शुमार हैं।

अक्सर अच्छे पत्रकारों को ही निकाला जाता है क्योंकि वो चाटुकारिता से दूर रहते हैं। अमित और दीपक को यह इनाम मुबारक। दरअसल, आज अच्छे पत्रकारों की किसी को भी जरूरत नहीं है। न संस्थान को, न संपादक को और न ही नता को। अमित और दीपक के अलावा पंकज भट्ट, गजे सिंह बिष्ट, संतोष बिष्ट और सुनील पांडे छंटनी के शिकार हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि बाजार में यह संदेश गया है कि देश के नामी पत्रकारों में शुमार नीशीथ जोशी जी 20-25 लोगों की टीम भी नहीं संभाल सके। हालांकि यह बाजारवाद का समय है। सभी संस्थान ऐसा कर रहे हैं।

[वरिष्‍ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]

No comments:

Post a Comment