- जिन्दा आदमी को दो कॉलम खबर में मार डाला
- तनाव में ऐसी खबर न लिखो भाई
दैनिक जागरण के 26 अप्रैल के हल्द्वानी से प्रकाशित अल्मोड़ा संस्करण में पेज नम्बर 3 पर बागेश्वर से एक खबर छपी है- ‘कोरोना के डर व आर्थिक तंगी से हुआ हार्ट अटैक’। इस खबर के लास्ट में व्यक्ति का निधन बता दिया गया है। यह व्यक्ति अभी जिंदा है। इस खबर में बीमार व्यक्ति नवीन सिंह की तस्वीर भी लगाई गई है। सच्चाई ये है कि नवीन को हार्ट अटैक आया जरूर पर समय रहते इलाज मिलने से अब सुरक्षित है।
दरअसल, कोरोना की वजह से सब मीडियाकर्मी तनाव में जी रहे हैं। ऐसे में हो सकता है कि रिपोर्टर से गलती हुई हो, लेकिन किसी को मारने की इतनी जल्दी क्यों है भाई। ये भी हो सकता है कि न्यूज दो कॉलम में बैलेंस करने के लिए सब एडिटर ने लास्ट में लाइन जोड़ दी कि नवीन को हार्ट अटैक आया और वो मर गया।
संपादक महोदय, अब खबर का खंडन छाप देना। भूल-चूक-लेनी-देनी।
[वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]
No comments:
Post a Comment