- जो भी मदद संभव होगी, हम करेंगे प्रयास साथी
- उत्तरजन टुडे और महिला उत्तरजन की एक पहल
- साथियों का नाम ताउम्र गुप्त रखा जाएगा
साथियों,
कोरोना संकट और मंदी के इस दौर में हम सबको एकजुट होने की जरूरत है। पहल उत्तरजन टुडे परिवार कर रहा है। प्रदेश भर के पत्रकारों को यदि किसी तरह की समस्या आर्थिक मसलन राशन, इलाज और दवाओं की है तो आप निसंकोच हमसे बात कर सकते हैं। हमारा प्रयास होगा कि हम आपके कुछ काम आ सकें।
यह अहम बात है कि मीडिया के साथी दूसरों का दुख बांटते हैं, लेकिन स्वाभिमानी होने के कारण वो अपनी समस्या दूसरों को नहीं बताते हैं। ऐसे समय में उत्तरजन टुडे परिवार ने तय किया है कि शायद हम अपने साथियों की कुछ मदद कर सकें।
हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि किसी भी जरूरतमंद साथी का नाम जीवन में कभी उजागर नहीं किया जाएगा। ये बात केवल उत्तरजन टुडे परिवार तक ही सीमित रहेगी।
आप हमसे इन नम्बरों पर 9411326181, 8267006008 और 9410960088, रुद्रप्रयाग में 9897248163 पर संपर्क कर सकते हैं।
[वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]
No comments:
Post a Comment