Saturday, 28 July 2018

मजीठिया: लेबर कोर्ट में नहीं चली HT की, मिलेंगी छोटी डेट

लखनऊ लेबर कोर्ट से हिन्दुस्तान समूह को बड़ा झटका लगा है। श्रम विभाग को सेट करके केसों को लटकाने में माहिर हिंदुस्तान ग्रुप की लेबर कोर्ट में एक न चली। 27 जुलाई को 12 साथियों की डेट थी।  कर्मचारियों के वकील शरद शुक्ल ने अपनी बात मजबूती से रखी और कोर्ट को बताया कि सुप्रीम कोर्ट का मजीठिया मामले में निर्देश है कि ऐसे मामले रेफरेंस डेट से 6 महीने के अंदर निपटाए जाएं। हालांकि हिंदुस्तान के वकील ने ये प्रयास किया कि डेट जल्दी नही लगाई जाए क्योंकि इतने मामलो की तैयारी में टाइम नही मिलेगा। तो जज साहब ने स्पष्ट कर दिया कि इन मामलों में एक हफ्ते से ज्यादा की डेट नही दी जाएगी। शार्ट डेट ही लगेंगी। अगली डेट उन्होंने 1 अगस्त लगा दी है।  इनके अलावा लेबर कोर्ट में 11 अन्य साथियों की डेट 31 जुलाई लगी है। इसके अलावा 40 केस जल्दी ही लेबर कोर्ट और लेबर ट्रिब्यूनल में रेफेर होने वाले हैं।

#MajithiaWageBoardsSalary, MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary

No comments:

Post a Comment