नई
दिल्ली। दिल्ली में विश्वकर्मा नगर (झिलमिल कालोनी) स्थित उप श्रमायुक्त
कार्यालय में चल रहे रिकवरी मामले में लेटलतीफी और समय पर जवाब नहीं देने पर दैनिक
जागरण पर 10
हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
जागरण
के रवैये से नाराज उप श्रमायुक्त ने पहले 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था।
जागरण प्रबंधन द्वारा गुहार करने पर बाद में यह रकम 10 हजार रुपये कर दी गई। मजीठिया
वेजबोर्ड की लड़ाई लड़ रहे जागरण कर्मी श्याम सुंदर ने यहां 69 लाख रुपये से ऊपर की रिकवरी लगा रखी
है।
सूत्रों के अनुसार रिकवरी मामले में जागरण प्रबंधन उप श्रमायुक्त कार्यालय में कभी भी समय
पर नहीं पहुंचता या फिर आता ही नहीं है। मालूम हो कि नई दुनिया के एक कर्मी की
रिकवरी मामले में भी दैनिक जागरण 1 हजार रुपये का जुर्माना भर चुका है।
#MajithiaWageBoardsSalary,
MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary
No comments:
Post a Comment