Thursday, 27 April 2023

मजीठियाः दैनिक जागरण को हाईर्कार्ट ने दिया जोर का झटका, याचिका की खारिज, लगाया 25 हजार का जुर्माना


Case :- WRIT - C No. - 10419 of 2023

Case :- WRIT - C No. - 23212 of 2021

नई दिल्ली, 27 अप्रैल। साथियों इलाहाबाद हाईकोर्ट से एक बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। यहां पर दैनिक जागरण को अदालत से जबरदस्त झटका लगा है। उसकी अमर कुमार सिंह के मामले में लेबर कोर्ट के ऑर्डर पर स्टे लेने की मंशा तो पहले ही धाराशायी हो गई थी, अब आज अदालत ने उसकी याचिका खारिज करते हुए 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा दिया है। अदालत ने इसके साथ ही लगभग पौने दो साल से स्टे में फंसे कृष्ण लाल के मामले का निपटान भी इसी याचिका के साथ कर दिया है।

दैनिक जागरण नोएडा लेबर कोर्ट में रिकवरी का मामला हारने के बाद हाईकोर्ट इस उम्मीद से पहुंचा था कि किशन लाल के मामले की तरह अदालत को गलत तथ्यों के साथ गुमराह करके स्टे ले लेगा और मामले को जितना लंबा हो सकेगा खीचेंगा। परंतु हाईकोर्ट ने सुनवाई की पहली तारीख 3 अप्रैल 2023 को स्टे देने से इनकार कर दिया और जागरण की उम्मीदों को तोड़ते हुए अगली सुनवाई की तिथि 7 अप्रैल कर दी। 7 अप्रैल को दोनों पक्षों की लंबी बहस सुनने के बाद हाईकोर्ट ने फैसला रिजर्व कर लिया और हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में स्थानांतरित हो चुके जज साहब ने आज 27 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक शब्द डिसमिस के साथ प्रबंधन के मंसूबों पर पानी फेर दिया। अदालत में कर्मचारियों की तरफ से वकील निखिल अग्रवाल और मनमोहन सिंह ने जबरदस्त तर्क रखे और कर्मचारियों की जीत निश्चित की।

अदालत ने अपने फैसले में लिखा कि जागरण प्रकाशन लिमिटेड 1000 हजार करोड़ रुपये से ऊपर की कंपनी है जो क्लास एक में आती है। अदालत ने अपने फैसले में लिखा कि लेबर कोर्ट नोएडा के आर्डर में कोई कमी नहीं है। अदालत ने 20जे और वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट के सेक्शन 17-2 पर भी फैसला कर्मचारियों के पक्ष में दिया। अदालत ने नान जर्नलिस्ट को वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट के तहत लाभान्वित नहीं होने के प्रबंधन के तर्क को भी खारिज कर दिया।अदालत ने जागरण प्रबंधन की याचिका खारिज करते हुए कानूनी खर्च के लिए 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है, जो कि कर्मचारी को मिलेगा। अदालत ने अमर सिंह के मामले के साथ ही किशन लाल वाले केस को जोड़ते हुए किशन लाल के मामले को भी खारिज करते हुए रिकवरी के मामले को तेजी से निपटाने के आदेश भी दिए हैं। अदालत के इस एक फैसले में ही अमर सिंह के साथ जुड़े 56 मामलों का भी निपटारा हो गया है। इस फैसले से पूरे देशभर में मजीठिया की लड़ाई लड़ रहे कर्मचारियों में खुशी की लहर फैल गई है।

Wednesday, 26 April 2023

DUJ NEW OFFICE BEARERS AND NATIONAL COUNCIL MEMBERS

New Delhi, 26 April 2023. The Delhi Union of Journalists elected its new executive committee and office bearers on Monday, April 24, 2023. Chief Returning Officer Dr. Satish Misra announced that the following panel was elected unopposed late in the evening. He was assisted by Sunil Kumar and Sanjay Kumar as Assistant Returning Officers.


OFFICE BEARERS

PRESIDENT – MS. SUJATA MADHOK

VICE PRESIDENT — SH. S.K. PANDE

GENERAL SECRETARY — SH. JIGEESH A.M.


SECRETARIES

SH. MASOOM MORADABADI

MOHD. AHMAD KAZMI

SH. MUKUND JHA


TREASURER

SH. M. PRASHANTH


EXECUTIVE COMMITTEE MEMBERS (ENGLISH)

SH. MANISH KUMAR JHA

SH. SANJAY KUMAR JHA

SH. SHEMIN JOY


EXECUTIVE COMMITTEE MEMBERS (HINDI)

SH. BHAGWATI PRASAD DOBHAL

SH. JAGJEET RANA

SH. MAHESH KUMAR

MS. MRINAL BALLARI


EXECUTIVE COMMITTEE MEMBERS (URDU AND OTHER INDIAN LANGUAGES)

SH. JAVED AKHTAR

VISHNU. J.S.


EXECUTIVE COMMITTEE MEMBERS (GENERAL)

MS. DIVYA TRIVEDI

MS. JYOTI

SH. RAVINDRA TRIPATHI EXECUTIVE COMMITTEE MEMBERS (NEWS AGENCY)

SH. ASHISH KAR

SH. RAJESH ABHAY

SH. SHEIKH MANSOOR AHMAD NATIONAL COUNCIL MEMBERS

SH. ATHUL C.S. NAIR

SH. BHAGWATI PRASAD DOBHAL

MS. DIVYA TRIVEDI

SH. JIGEESH A.M.

SH. KAMALJEET SINGH

SH. MASOOM MORADABADI

SH. RAVINDRA TRIPATHI

MS. SUJATA MADHOK

SH.SHEMIN JOY

MS. SUJATA RAGHVAN

SH. S. K. PANDE

MS. TRIPTI NATH

The new team is a mixture of new and old faces with a tilt towards the young as the DUJ is in transition into a new phase of activity, committed to democratization and modernization. The DUJ will organize more professional and cultural activities and defend journalists’ rights and freedom of press at a time when they are under grave threat.


Confederation of Newspapers and News Agencies Employees' Unions Decides to Fight for New Wage Boards


New Delhi, 26 April 2023. The Confederation of Newspapers and News Agency Employees Organisations has demanded the government to immediately set up a new wage board for the wage revision of media employees in view of the galloping inflation and increased cost of living in nearly one and half decades when the Majithia recommendations were notified. The meeting of the apex body of the six media organisations was held in Chandigarh on the 23rd and 24th of April. It was also decided to launch countrywide agitation for retaining and strengthening of Working Journalist Act by bringing the employees of other media persons into its ambit.
While addressing the meeting of the confederation the Chief Ministers of Punjab Bhagwant Singh Mann, Manohar Lal Khattar of Haryana, and the Himachal Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu supported all the demands of media employees. There was a broad consensus among all the media union leaders that pressure should be mounted on the central government for introducing the Media Protection Act and for amending the Information Technology Act so that the media persons may not have to face harassment by the mischievous elements. There was a strong feeling against the move of abrogating the Working Journalist Act by subsuming it with other labour codes.
 
The Punjab Chief Minister Bhagwant Singh Mann addressed the meeting in his inimitable style and emphasised the importance of print media. He said that despite the tough competition posed by the electronic, web and social media the credibility that is enjoyed by print medium was head and shoulders above all. He appealed that the focus of journalists should be on raising important social and economic issues rather than pursuing petty matters.
 
Himachal Pradesh Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu felt that there was an urgent need for bringing social security scheme for journalists to keep the fourth pillar of democracy objective and independent. He highlighted the steps taken by his government for the welfare of the people including journalists. Shri Sukhu assured the media persons that some budgetary provisions would be made by his government to provide economic assistance to the media employees. Himachal’s Social Security and Health Minister Col Dhani Ram Shandilya called for strong free and fair media to help and guide even the policymakers.
 
Addressing the concluding session of the Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar announced the increase in the monthly pension of retired journalists from Rupees 10 thousand to 11 thousand. He underlined the need for the development of language newspapers to help achieve the goals of democracy.
 
The meeting was hosted by the Tribune Employee’s Union. Its president Anil Kumar Gupta and Gen Secretary Ms.Ruchira M Khanna declared that their employees' union would be next to none in continuing the struggle of the media persons all over the country. The General Secretary of the Confederation MS Yadav declared that very soon for deciding the future course of action a meeting will be held in Delhi at the May end.
 
Among those who addressed the meeting were the IFWJ Vice President Hemant Tiwari, Secretary General Parmanand Pandey, UNI Workers Union President ML Joshi, Indian Journalist Union President Shrinivas Reddy, General Secretary Balwinder Jammu, National Union of Journalists President Ras Bihari and General Secretary Pradeep Tiwari. Indian Express Workers Union President CS Naidu, Delhi Union of Working Journalist President AS Negi told the meeting that more than 30 thousand newspaper employees have been thrown out of jobs for demanding their dues of Majithia Award. Not only that hundreds of employees have either died or committed suicides due to poverty and hunger. it was attended by nearly 300 representatives of newspapers and news agency employees from all over India including those of Bangalore Newspaper Employee’s Union and the All-India Newspaper Employees Federation. Vivek Tyagi and Rajesh Niranjan attended from Delhi. IFWJ Secretary Siddharth Kalhans and UPWJU President TB Singh came from Lucknow to Chandigarh specially to participate in the meeting. All leaders pledged to continue their struggle till the demands of the media employees were fulfilled.
Parmanand Pandey
Secretary General: IFWJ

Tuesday, 25 April 2023

PF: पेंशन, केवाईसी, मोबाइल नंबर... किसी भी तरह की दिक्कत के लिए यहां करें संपर्क


हम में से बहुत से साथी मजीठिया की वजह से बर्खास्तगी या तबादले के केस लड़ रह रहे हैं। ऐसे में पीएफ से जुड़ी कई समस्याएं हमारे सामने आ रही हैं। विशेषतौर पर जिनमें नियोक्ता यानि कंपनी प्रबंधन की तरफ से समस्याएं आ रही हैं। कंपनी प्रबंधन आपके दस्तावेजों पर हस्ताक्षर नहीं कर रहा या उन्हें अप्रूव नहीं कर रहा। आपका आधार पीएफ एकाउंट से नहीं जुड़ा या बैंक एकाउंट नहीं जुड़ा या अपना पुराना मोबाइल बदल चुके हैं, जिस वजह से आप अपने भूले हुए पासवर्ड को बदल नहीं पा रहे हैं। ज्यादातर इस तरह की समस्याओं के हल के लिए आपको कंपनी प्रबंधन के हस्ताक्षर चाहिए और वे इसके लिए दिक्कत पैदा कर रहे हैं। ऐसे में आप पीएफ कार्यालय द्वारा चलाए जा रहे है निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी समस्याओं के हल के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ये कार्यक्रम देश के हर जिले में हर माह आयोजित किए जाते हैं। जिसमें आप जाकर अपनी समस्याओं का हल पा सकते हैं। गौतमबुद्ध नगर की कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए नोएडा में ये कार्यक्रम 27 अप्रैल को सुबह 9 से शाम 5.45 बजे तक आयोजित होगा। इस कार्यक्रम का स्थल है.....

Development Commissioner Office, Noida S.E.Z. Ministry of Commerce and Industry, Govt. Of India

Noida Special Economic Zone, Noida Dadri Road, Phase-II, G.B. Nagar, U.P. 201305

आप अपनी शिकायत लिखित में यहां देकर उसका पंजीकरण करवा सकते हैं। इसमें आप कंपनी प्रबंधन द्वारा पैदा की जा रही है समस्याओं को उल्लेख भी कर सकते हैं। आप इसके लिए अपनी शिकायत की दो कापियां लेकर जाएं और एक कापी पीएफ कार्यालय को सौंपे और एक पर उसकी रिसीविंग लें। 

ज्यादा पेंशन स्कीम के तहत भी आप यहां जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपके द्वारा डाले गए केसों की वजह से कंपनी प्रबंधन आपको सहयोग नहीं कर रखा है और आप बड़ी हुई पेंशन स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो आप अपने वकील या एआर के माध्यम से जहां केस चल रहा हो वह एक एप्लीकेशन भी डाल सकते हैं अपने बड़े हुए पेंशन के आधिकार को सुरक्षित रखने के लिए। इसमें आपको ये भी लिख सकते हैं कि कंपनी प्रबंधन आपकी कोई मदद नहीं कर रहा है। ये प्रक्रिया आपको 3 मई से पहले करना होगा, क्योंकि ये उसकी अंतिम तिथि है। हो सकता है पीएफ विभाग इस स्कीम आगे भी बढ़ा सकता है। फिलहाल आपको 3 मई की तारीख याद रखनी है।

जिन साथियों का आधार कार्ड पीएफ एकाउंट से लिंक हो रखा है और उनका पीएफ में डाला गया मोबाइल नंबर बदल गया है और वे अपना पासवर्ड भूल चुके हैं तो वे आधार में अपना नया मोबाइल नंबर अपडेट करने के बाद पीएफ में forget passwoard में जाकर नया ओटीपी लेकर अपना पासवर्ड बदल सकते हैं।

यदि आप किसी वजह से इस कैंप में भाग नहीं पा रहे हैं तो अपने स्थानीय पीएफ कार्यालय में जाकर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी शिकायत भी दे सकते हैं। 

अपने साथ अपना पीएफ नंबर, आधार कार्ड जैसे जरूरी कागजातों की फोटो कापी भी रखें। 


Thursday, 20 April 2023

मजीठियाः फिर हारा दैनिक जागरण, 36 कर्मियों को ब्याज समेत देने होंगे करोड़ों रुपये


साथियों, नोएडा से एक फिर बड़ी खबर आ रही है। यहां की लेबर कोर्ट ने रिकवरी में मामले 18 अप्रैल को 36 कर्मियों के पक्ष में अपना फैसला सुनाया है। रिकवरी की ये राशि लगभग 9 करोड़ 30 लाख रुपये है। इसमें सबसे अधिक राशि 2897511 रुपये है, जबकि सबसे कम राशि 1223917 रुपये है। माननीय अदालत ने अपने फैसले में इन कर्मचारियों को देय तिथि से 7 फीसदी ब्याज का भी आदेश दिया है। 

माननीय अदालत ने इस धनराशि को दो माह के भीतर देने का भी निर्देश दिया है।

जागरण प्रबंधन ने ने इन मामलों को भी लंबा खींचने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारियों के प्रतिनिधि राजुल गर्ग ने अदालत के समक्ष पक्ष रखते हुए उसकी इस कोशिश को भी नाकाम कर दिया। 

मालूम हो कि इससे पहले भी नवंबर 2022 में जागरण प्रबंधन 57 कर्मचारियों के मामले में हारा था। जिसमें अदालत ने उसे 11,59,00,78 करोड़ रुपये देय तिथि से मय सात फीसदी ब्याज की दर से देने का निर्देश दिया था। इन 57 कर्मचारियों के मामले में नोएडा उप श्रमायुक्त कार्यालय से आरआरसी भी जारी हो चुकी है। जागरण नोएडा लेबर के आदेश के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी गया था, जहां पर उसे स्टे नहीं मिला और अदालत ने फैसला अभी सुरक्षित रखा हुआ है।

इन साथियों की रिकवरी राशि इस प्रकार है....

श्री महेश कुमार तिवारी 2450894

श्री अंजनी कुमार चौधरी 2252868

श्री हरिश्चन्द्र सिंह 1308328

श्री भागवत प्रसाद 1798251

श्री बैध नाथ झा 1223917

श्री देवेंद्र जोशी 2738914

श्री सुभाष प्रसाद 2209072

श्री अरविंद कुमार 2072408

श्री बीरेंद्र कुमार मिश्रा 2484296

श्री नरवीर सिंह 1656652

श्री गोपाल कृष्ण गुप्ता 1630395

श्री नरेंद्र कुमार 2181095

श्री रण विजय पांडेय 1824814

श्री संजय कुमार गोयल 2897511

श्री अतर सिंह 2888149

श्री नरेंद्र सिंह राणा 1842189

श्री राजेश कुमार 1847784

श्री मदन मोहन 2008159

श्री देवी प्रसाद यादव 1766556

श्री मुन्ना कुमार सिंह 1933666

श्री संतोष कुमार झा 1755170

श्री अजय कुमार शर्मा 1807597

श्री रमाकांत यादव 2296087

श्री राम मुरारी तिवारी 1235874

श्री सत्य प्रकाश दीक्षित 1985515

श्री यशपाल सिंह 1970274

श्री हरपाल सिंह 2438530

श्री राजेश बाजपेयी 2900072

श्री विनोद कुमार झा 2029581

श्री नरेंद्र कुमार राजपूत 2272528

श्री अमरवीर सिंह 1430537

श्री जगवीर सिंह 1948283

श्री बिजेन्दर कुमार 2056218

श्री श्यामवीर सिंह 1663759

श्री नाहर सिंह 2324777

श्री आदेश 1861062