नई दुनिया में मजीठिया की लड़ाई का श्रीगणेश करने वाले धर्मेंद्र हाड़ा ने भी मजीठिया के केस में विजयश्री प्राप्त कर जागरण ग्रुप को एक ओर झटका दिया है।
वरिष्ठ अभिभाषक सूरज आर. वाडिया ने बताया कि नई दुनिया इंदौर के सरक्युलेशन विभाग में कार्यरत धर्मेंद्र हाडा के पक्ष में श्रम न्यायालय इंदौर के विव्दान न्यायाधीश ने 11-11-2011 से जुलाई 2016 तक का बकाया वेतन अंतर राशि 7,55,286 रुपये का अवार्ड पारित किया है।
फैसले में माननीय न्यायालय ने अंतरिम राहत राशि 2008 से 2011 तक तक की 30 प्रतिशत राशि वसूली अधिकारी के समक्ष दस्तावेज प्रस्तुत करने पर वसूल करने के निर्देश जारी किए हैं तथा अगस्त 2016 से आज तक की वेतन अंतर राशि भी देने के आदेश भी दिए हैं।
No comments:
Post a Comment