Friday, 25 December 2020

नई दुनिया के पत्रकारों को मजीठिया में मिली 10वीं सफलता



प्लांट में कार्यरत पदम शर्मा को मिली विजय


जागरण प्रबंधन के नई दुनिया इंदौर में पत्रकार व श्रमजीवी पत्रकारों को मजीठिया मामले में 10वीं विजयश्री प्राप्त हुई है। मंगलवार को प्लांट के मजीठिया क्रांतिकारी पदम शर्मा ने विजय प्राप्त की।


वरिष्ठ अभिभाषक वाडिया ने बताया कि प्लांट में कार्यरत पदम शर्मा के पक्ष में फैसला आया है। मंगलवार मजीठिया केस में कोर्ट ने 10,14,922 बकाया वेतन व 19,200 अंतरिम राशि तथा 3000 जुर्माना सहित देने के आदेश प्रदान किए। उक्त राशि 2011 से 2016 तक की अवधि की है।


प्रमोद दाभाड़े 

मजीठिया क्रांतिकारी 

No comments:

Post a Comment