Wednesday, 16 September 2020

हिंदुस्‍तान ने दिया 10 साल से अधिक काम करने का ये स‍िला, मजीठिया मांगने पर जबरन इस्‍तीफा लिया


देहरादून। हिंदुस्‍तान देहरादून ने पिछले 10 साल से संपादकीय विभाग में कार्यरत दो कर्मचारियों का जबरन इस्‍तीफा ले लिया। 

नरेंद्र कुमार शर्मा और वरिष्‍ठ फोटो जर्नलिस्‍ट प्रवीण डंडरिवाल का कूसर बस इतना था कि उन्‍होंने प्रबंधन से मजीठिया वेजबोर्ड के अनुसार वेतनमान की मांग की थी। 

जिसके बाद रोजाना की तरह जब वे 4 सितंबर को कार्यालय पहुंचे तो एचआर ने पहले से तैयार इस्‍तीफे पर धमकी देकर जबरन उनके हस्‍ताक्षर करवा लिए। इसके बाद उन्‍हें जबरन कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया। जिसके बाद उन्‍होंने संबंधित थाने में शिकायत कर न्‍याय की मांग की है। 

No comments:

Post a Comment