Friday, 6 March 2020

एचटी मीडिया प्रबंधन ने माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट चंडीगढ़ में मुंह की खाई


मोहाली लेबर कोर्ट में हार का मुंह देख, एच टी मीडिया प्रबंधन ने माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट (चंडीगढ़) का रुख किया सोचा वहां केस को खारिज करवा देंगे। प्रबंधन ने पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के सबसे महंगा वकील अक्षय भान को उतारा। परंतु वहां भी पैसा पानी की तरह बहाने के बाद निराशा ही हाथ लगी। माननीय जज साहब ने फैसला दिया कि केस का निर्णय मोहाली लेबर कोर्ट में ही होगा और अब माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के  अनुसार मोहाली लेबर कोर्ट छह महीने के अंदर आर्डर करने के लिए बाध्य है। माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट का आर्डर साथ attach है

अब मौजूदा हालात यह हैं कि लेबर कोर्ट (मोहाली) में एचटी मीडिया प्रबंधन का वकील तारीख पे तारीख ले रहा है। पर लगता है कि माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट (चंडीगढ़) में मुंह की खाने के बाद लेबर कोर्ट (मोहाली) में भी पटखनी लगने वाली है। 

हरमनदीप सिंह (मोबाइल न. 9988809182)

No comments:

Post a Comment