Saturday, 15 February 2020

उत्तरजन टुडे ग्रामीण पत्रकारिता पुरस्कार के लिए करें आवेदन


-यह पुरस्कार महज उत्तराखंड के ग्रामीण पत्रकारों के लिए है
-आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 मार्च 2020

उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रही मासिक पत्रिका उत्तरजन टुडे ने चार साल पूरे कर लिए हैं। उत्तरजन टुडे हर साल तीन ग्रामीण पत्रकारों को पुरस्कृत करता है। इस बार भी प्रबंधन समिति ने उत्तराखंड के ग्रामीण इलाकों से पुरस्कार के लिए पत्रकारों से आवेदन मांगे हैं। कम से कम तीन साल की प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को ही पुरस्कार के योग्य माना जाएगा। इलेक्ट्रानिक या सोशल मीडिया से जुड़े पत्रकारों के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदक को अपने बायोडाटा के साथ प्रकाशित पांच बाईलाइन या लेख भेजने होंगे। अंतिम निर्णय प्रबंधन समिति का होगा।

आवेदन इस पते पर
उत्तरजन टुडे
15 क्रास रोड, देहरादून, उत्तराखंड
E-MAIL - uttarjan.today@gmail.com
gunanandnbt@gmail.com

No comments:

Post a Comment