शिमला। माननीय लेबर कोर्ट शिमला ने दैनिक भास्कर सोलन के तीन मजीठिया क्रांतिकारियों की ट्रांसफर पर स्टे लगा दिया है। बीते 23 मार्च को सोलन से सब एडिटर यशपाल कपूर और रिपोर्टर मोहन चौहान की ट्रांसफर सूरत गुजरात कर दी थी, जबकि डिजाइनर जयचंद शर्मा को 23 मार्च को बिहार के भागलपुर ट्रांसफर कर दिया गया था। 18 जून को लेबर कोर्ट के माननीय न्यायाधीश ने इनकी ट्रांसफर को गलत ठहराते हुए इस पर स्टे लगाया और कोर्ट ने इन्हें पहले की तरह सोलन में ही ज्वाइन करने के आदेश दिए। इन तीनों ने मजीठिया का केस किया हुआ है। लगभग तीन माह तक चले इस केस में आखिर जीत कर्मचारियों की ही हुई। इससे अन्य कर्मियों का भी हौसला बढ़ा है, क्यूंकि आजकल भास्कर में तबादलों ओ छंटनी हो रही है। कोर्ट के इन आदेशों से भास्कर को करारा झटका लगा है।
Jai ho hosalawalonki
ReplyDelete