दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़े पैमाने पर पीटीआई–भाषा में कर्मचारियों की छंटनी पर रोक लगा दी। कोर्ट ने मैनेजमेंट की कार्रवाई पर अगले आदेश तक रोक लगाई है। यह पीटीआई–भाषा कर्मचारियों के लिए बड़ी और शुभ खबर है। फिलहाल पीटीआई–भाषा मैनेजमेंट हिंदुस्तान टाइम्स की तरह कर्मचारियों को एक धक्के में निकालने में विफल रहा है।
सुनवाई के बाद 40 पृष्ठों के इस अंतरिम आदेश के बाद 28 तारीख को छंटनी के शिकार कर्मचारी वापस काम पर लौट आए। लेकिन यह अभी पूरी जीत नहीं है। कर्मचारियों को अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एकता बनाए रखनी होगी। हिंदुस्तान टाइम्स मैनेजमेंट की अदालत में हार के बाद किसी भी बड़े मैनेजमेंट की यह दूसरी हार है। अफसोस इस बात की है कि हिंदुस्तान टाइम्स के कर्मचारी अभी भी परेशान हैं क्योंकि उनकी यूनियन खत्म कर दी गई थी और पीटीआई के साथियों को यह सफलता इसलिए मिली और कामयाब हो रही है क्योंकि यहां यूनियन अभी कामयाब है।
माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले की पूरी कॉपी यहां संलग्न है। आदेश की pdf फाइल डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्न का path प्रयोग करें
http://delhihighcourt.nic.in/dhcqrydisp_o.asp?pn=278404&yr=2018[साभार: मजीठिया मंच]
No comments:
Post a Comment