नई दिल्ली। इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्टस (IFWJ) ने कामरेड के॰ विक्रम राव को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया। का॰ के विक्रम राव पूर्व में टाइम्स ऑफ इंडिया, मुम्बई में कार्यरत थे। सत्र का कार्यकाल 2016-18 तक का है।
आईएफडब्ल्यूजे के सचिव राम पी॰ यादव द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार फेडरेशन के केंद्रीय निर्वाचन अधिकारी डॉ देबाशीष बोस (बिहार) और सहायक निर्वाचन आधिकारी डॉ उपेन्द्र पाधी (ओडिशा), ने नामांकन पत्रों की जांच के पश्चात यह घोषणा की कि आईएफडब्ल्यूजे के 25 इकाईयों में से 18 राज्य इकाईयों ने का॰ के॰ विक्रम राव के पक्ष में प्रस्तावना एवं अनुमोदन किया था, जिसमें से मुख्य रूप से जम्मू एण्ड कश्मीर, मणिपुर, तमिलनाडू हैं।
डा॰ बोस ने बताया कि राष्ट्रीय पार्षदों के चुनाव के प्रकिया शुरू हो गई है। यह अक्टूबर तक संपन्न हो जायेगी।
यह नव निर्वाचित राष्ट्रीय परिषद इस वर्ष के अंत में बैंगलोर के अधिवेशन में राष्ट्रीय पार्षदों का निर्वाचन करेगी।
K. Vikram Rao re-elected
New Delhi. The Indian Federation of Working Journalists (IFWJ) today re-elected unopposed Mr. K. Vikram Rao, formerly of the Times of India, Mumbai, as its president for year 2016-18.
The IFWJ Central Returning Officer, Dr. Debashish Bose of Bihar, and the ACRO, Dr. Upendra Padhi of Orissa, announced here after the scrutiny of presidential nominations that out of a total of 25 constituent union, 18(eighteen) states had filed Mr. Vikram Rao’s nomination papers. It included Manipur, Kerala, Jammu & Kashmir, Delhi, Maharashtra, Tamilnadu and Bihar among others.
The CROs said that the process of elections of 250 National Councilors had begun and the nationwide poll process will be completed by October. The new Working Committee will be elected by these National Councillors at the 30th Plenary Session in Bangalore by this year-end.
No comments:
Post a Comment