संस्थानः पीटीआई
विभागः संपादकीय
date of
joining 01-sep 2000
मणिसेना वेजबोर्ड के अनुसार
Salary
November 2011*
Basic = 12,375
Net Gross
Salary = 34,390
March 2014
Basic :
13,735
Net Gross
Salary = 41,760
मजीठिया वेजबोर्ड लागू होने के बाद
November 2011*
Basic =
24,760
Net Gross
Salary = 58,961
March 2014
Basic =
26,780
Net Gross
Salary = 75,329
Arrears from
November 11, 2011 to march 31, 2014
Payable =
7,03,382
PF Diff = 55,840
Net Gross Arrears
Payable = 7,62,222
देखें - (pti1.jpg)
साथियों, यह एरियर (7,62,222 नवंबर 2011 से मार्च 2014 यानि माञ 29 महीने) की रकम तब है जब
पीटीआई में मणिसेना लागू था। साथियों यह सोचो जिन संस्थानों में हम काम रहे हैं
वहां तो ज्यादातर मणिसेना तो दूर ढंग के वेतनमान भी लागू नहीं है। ऐसे में हमारे 44 माह के (नवंबर 2011 से जून 2015) एरियर की राशि
कितनी हो सकती है इसका हम सहज अनुमान लगा सकते हैं। 15-20 साल से कार्यरत
कई सहयोगियों का एरियर ही इस समय 15-25 लाख रूपये तक बन रहा है। और हममें से ज्यादातर अपने बचे हुए कार्यकाल में अपने पुराने
वेतनमान के हिसाब से इतनी बड़ी रकम तो कतई नहीं जोड़ सकते। इसलिए मजीठिया वेजबोर्ड
का सभी संस्थानों में लागू होना हमारे और हमारे परिवारों के उज्ज्वल और सुरक्षित
भविष्य के लिए भी बेहद जरूरी है।
सुप्रीम कोर्ट ने दिया सुनहरा अवसर
साथियों, सुप्रीम कोर्ट का 28 अप्रैल 2015 का आदेश उन सभी साथियों के संदर्भ में भी उल्लेखनीय है जो
अभी तक अपने हक के लिए माननीय अदालत में नहीं पहुंचे है। इस आदेश से अदालत में गए
साथियों के अलावा अन्य के लिए भी मजीठिया के अनुसार वेतनमान प्राप्त करने का
सुनहरा अवसर मिल गया है।
यानि कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने अदालत की शरण में
गए साथियों के अलावा उन सहयोगियों के लिए भी मजीठिया वेजबोर्ड पाने की राह आसान कर
दी है जो अभी तक कोई निर्णय नहीं ले पाए या उनके संस्थान के खिलाफ श्रमायुक्त
कार्यालय या किसी भी अदालत में मजीठिया वेजबोर्ड को लागू करवाने के लिए कोई शिकायत
दर्ज नहीं की गई है। वे भी अब राज्य सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारी के पास अपनी
शिकायत दर्ज करवा सकते हैं या सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं।
साथियों, आपके इसी हक को दिलवाने के लिए वकील परमानंद पांडेय जी और
उनकी यूनियन (इंडियन फेडरेशन
आफ वर्किंग जर्नलिस्टस-आइएफडब्ल्यूजे एवं नेशनल फेडरेशन आफ न्यूज पेपर्स
इम्प्लाइज-एनएफएनई) से संबद्व देशभर
की सभी यूनियनों के पदाधिकारी आपकी मदद के लिए प्रतिबद्व है। साथियों आपके पास अभी
भी सुप्रीम कोर्ट की शरण में जाने का सुनहरा मौका है। आप चाहे तो खुलकर या अपनी
पहचान छुपाकर भी अपना केस दायर कर सकते हैं। इसके लिए आप परमानंद पांडेय जी 09868553507 से संपर्क कर
सकते हैं।
आपका वेतनमान क्या होगा, कैसे निकलेगा और कितना होगा एरियर इसके बारे में आपको
लगातार देंगे जानकारी
आगे हम कुछ फाइलें अपलोड करेंगे। जिन साथियों के पास ये
डाक्यूमेंट नहीं है वह अपने पास इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद मजीठिया के
अनुसार वेतन क्या होना चाहिए, उसकी गणना कैसे होगी... इसकी विस्तृत जानकारी आपको लगातार PatrakarKiAwaaz के फेसबुक एकाउंट (Patrakar Awaaz),
ट्विटर (@PatrakarKiAwaaz) और ब्लाग (http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/) के अलावा भड़ास4मीडिया, जनसत्ता, समाचार4मीडिया आदि
द्वारा भी मिलती रहेगी।
आप हमसे इस मेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं। patrakarkiawaaz@gmail.com
नोटः
1. * वेजबोर्ड की
सिफारिशें 11 नवंबर 2011 से लागू होने के
कारण उस माह का 20 दिन (11 से 30 नवंबर तक) का वेतनमान ही मजीठिया के अनुसार मिलेगा।
2. Fitment and Promotion Scale के बाद पीटीआई के उपरोक्त सहयोगी का बेसिक
जुलाई 2010 में 22,230 था। देखें - (pti2.jpg)
3. उपरोक्त सहयोगी का बेसिक
इस समय कम से कम 27,852 और नेट ग्रास
सैलरी ; (Net Gross Salary)
82,084 रूपये होगी। यह उसकी एरियर शीट से अनुमान
लगाकर निकाला गया है। हो सकता है उसका वेतन इस समय इससे भी कहीं ज्यादा हो गया हो।
देखें - (pti3.jpg)
4. प्रत्येक साथी का मजीठिया
के अनुसार वेतनमान और एरियर उसके कार्यकाल और उसके संस्थान के वर्गीकरण पर निर्भर
करता है।
5. मजीठिया वेतन आयोग समाचार
पत्रों के साथ-साथ पत्रिकाओं पर भी लागू हैं। इसमें इंडिया टुडे, आउटलुक एवं
फ्रंटलाइन जैसी सभी पत्रिकाएं भी शामिल हैं।
6. ज्यादातर यूनियनों का
सदस्यता शुल्क सालाना 60 या 100 रूपये है।
7. इन यूनियनों की सदयस्ता
सभी साथी ले सकते हैं, चाहें वह किसी भी
विभाग में कार्यरत हों। यहां तक की अनुबंध पर कार्यरत साथी भी।
8. यदि हमसे कहीं गणना या
तथ्यों में गलती रह गई हो तो सूचित अवश्य करें। (patrakarkiawaaz@gmail.com)
मजीठिया की लड़ाई में आपके साथ हमेशा खड़े
मिलेंगे ...
M S Yadav ji
(PTI)
09810263560
Advocate
Colin Gonsalves
Advocate
Parmanand Pandey ji
Mob.
09868553507
Off:
011-23418871
parmanand.pandey@gmail.com
parmanandpandey@yahoo.com
ifwj.media@gmail.com
RP Yadav ji -
09810623949
rpyadav56@gmail.com
Umesh Sharma
ji (Bhadas4media Advocate)
Vinod Kohli
ji (Chandigarh) - 09815551892
kohlichd@gmail.com
Ashok Arora
ji (Chandigarh)
09417006028,
09914342345
arora_1957@yahoo.co.in
अंत में आपसे अनुरोध है कि जो साथी दूसरी भाषाओं को जानते
हैं वे इस पूरे मैटर को पंजाबी, उर्दू, बंगाली, मलयालम आदि अन्य भाषाओं में अनुवाद कर सोशल
मीडिया और whatsapp के माध्यम से
ज्यादा से ज्यादा साथियों तक इस मैसेज को पहुंचाएं। जिससे पूरे देश के लाखों
पत्रकार और गैर पत्रकार साथी मजीठिया के अनुसार अपने नए वेतनमान और एरियर के बारे में
जान सके और अपने हक के लिए आगे आ सकें।
#MjithiaWageBoardsSalary