Monday, 29 October 2018

मीडिया की चकाचौंध दुनिया की अंधी गलियां


  • यहां बिकते हैं ईमान और सम्मान
  • बाजारवाद के इस दौर में मीडिया से ईमानदारी की उम्मीद बेमानी है।


समाचार प्लस के मालिक उमेश कुमार को त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार को गिराने की साजिश में गिरफ्तार कर लिया गया है। उमेश कुमार उत्तराखंड की पत्रकारिता में एक बड़ी हस्ती रहे, महज इसलिए कि वह नेताओं और अफसरों को ब्लैकमेल कर सकते थे। हरीश रावत जैसा पारंगत राजनीतिज्ञ भी इन महाशय की स्टिंग की चपेट में आ गया। इसे त्रिवेंद्र सरकार की उपलब्धि माना जा सकता है और साहस भी कि जिस ब्लैकमेलर उमेश को बड़े-बड़े दिग्गज नेता नहीं पकड़ सके, वो कारनामा त्रिवेंद्र रावत ने कर दिखाया।

ऐसे ही कई ब्लैकमेलर पत्रकार और भी हैं जो हमारे पेशे को कलंकित करते हैं। और इनको शह देते हैं मीडिया संस्थान के मालिक, समूह संपादक और संपादक। हिन्दुस्तान और जागरण अखबार के मालिक कई केसों में फंसे हुए हैं। मानहानि के केस, ब्लैकमेलिंग और विज्ञापन घोटालों में शामिल हैं। आरोप है कि अमर उजाला जैसा प्रतिष्ठित अखबार अपने सम्मान चंद रुपयों में बेच देता है। यदि आपके पास 25 हजार रुपये हैं तो आप अमर उजाला सम्मान पा सकते हैं। हाल में देहरादून में एक सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग देने वाले इंस्टीट्यूट के मालिक ने आरोप लगाया कि अमर उजाला अखबार से फोन आया कि हम आपको सम्मानित करना चाहते हैं, बदले में लाख रुपये की मांग की गई। शहर के एक नामी अस्पताल के नामी सर्जन के अनुसार उन्हें भी यही बात कही गई और दून के एक उद्यमी का आरोप है कि अमर उजाला के यहां से पहले दिन फोन किया गया कि सम्मानित करना चाहते हैं और दूसरे दिन विज्ञापन प्रतिनिधि उनके यहां प्रपोजल ले कर पहुंच गया।

ऐसा नहीं है कि अन्य चैनल या अखबार इस तरह का सम्मान समारोह या विज्ञापन की तिकड़मबाजी नहीं करता। करवा चौथ के दिन फोटो प्रकाशित करने के पैसे लिए जाते हैं। मगर यह सब बाजार है। बाजार में जो दिखता है वो बिकता है। कुछ लोग सम्मान के लिए मरे जाते हैं और उन्हीं मीडिया संस्थानों के कर्मचारी वेतन के लिए मर जाते हैं। उन्हें रात-दिन काम करने के बाद भी वेतन नहीं मिलता। सहारा का मीडियाकर्मी व कई अन्य मीडिया घरानों के कर्मचारी इसी वेदना में जी रहे हैं। मीडिया का यह ग्लेमर कई घरों का बर्बाद कर रहा है। यह भी सच्चाई है कि जो भ्रष्ट हैं, जो लापरवाह हैं, स्टिंग भी उन्हीं का होता है। ईमानदार अफसर या कर्मचारी का स्टिंग नहीं होता न उसे परवाह होती है। मीडिया में तरीके अलग-अलग हैं लेकिन हर कोई वसूली में जुटा है। बाजारवाद के इस दौर में मीडिया से ईमानदारी की चाहत ही बेमानी है।

[वरिष्‍ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से]

Friday, 12 October 2018

3 करोड़ से ज्यादा मामले लंबित, मुख्‍य न्‍यायाधीश गोगोई ने जजों के अवकाश पर लगाई लगाम



नई दिल्ली। मुख्‍य न्‍यायाधीश रंजन गोगोई ने अदालतों में लंबित मामलों के बोझ को कम करने के लिए कार्यदिवस के दौरान छुट्टी नहीं का प्रावधान लागू करने का फैसला लिया है। लेकिन, सवाल यह है कि उनके इस सराहनीय फैसले से अदालतों में लंबित मामलों का बोझ कितना कम हो पाएगा।

गौरतलब है कि देश की अदालतों में 3 करोड़ से ज्‍यादा मामले लंबित हैं। जिनमें से उच्‍चतम न्‍यायालय में करीब 55 हजार, उच्‍च न्‍यायालों में 32.4 लाख और निचली अदालतों में 2.77 करोड़ मामले लंबित हैं। इस वजह से न्याय की उम्मीद लगाए लोगों की कतार लगातार लंबी होती जा रही है।

पद संभालने के साथ ही मुख्‍य न्‍यायाधीश गोगोई ने अदालतों में लंबित मामलों का बोझ कम करने के लिए कदम उठाए जाने के संकेत दिए थे। जल्द ही उन्होंने उच्‍च न्‍यायालय के कालजियम सदस्यों के साथ चर्चा कर कुछ कठोर कदम उठाए जाने के परामर्श दिए। मुख्‍य न्‍यायाधीश ने उच्‍च न्‍यायालय के मुख्य न्यायाधीशों से उन जजों को न्यायिक कार्य से हटाने को कहा जो अदालती कार्यवाही के दौरान नियमित नहीं रहते। साथ ही उन जजों के बारे में जानकारी देने को कहा जो काम के दौरान अनुशासन की अवहेलना करते हैं।

उच्‍च न्‍यायालय के किसी जज या निचली अदालत के किसी न्यायिक अधिकारी को आपात स्थिति को छोड़कर कार्य दिवस में छुट्टी मंजूर न करने पर जोर देने के अलावा न्‍यायमूर्ति गोगोई ने कार्य दिवस पर सेमिनार या आधिकारिक कार्यक्रम से दूर रहने को कहा है। क्योंकि इस वजह से सुनवाई के दौरान सामने आनेवाले मामलों का वक्त जाया होता है। वीडियो कांफ्रेसिेंग के बाद एक आधिकारिक खत के जरिए मुख्‍य न्‍यायाधीश ने अदालती कार्यदिवस के दौरान जजों के एलटीसी लेने पर भी रोक लगाई है। वर्तमान में उच्‍चतम न्‍यायालय के जजों को एक साल में तीन एलटीसी मिलती है।

मुख्‍य न्‍यायाधीश ने उच्‍च न्‍यायालय के मुख्य न्यायाधीशों और वरिष्ठ जजों से न्यायपालिका में बड़े पैमाने पर
खाली पदों को भरने के लिए फौरन कदम उठाने को कहा है। उन्‍होंने जजों से कहा कि निचली अदालतों में केस के तेजी से निपटारे के लिए नियमित मॉनिटरिंग की जरूरत है। अभी यह निगरानी तिमाही आधार पर होती है। उन्होंने जजों से ट्रायल अदालतों में मामलों के निपटारे के लिए रोजाना निगरानी के मेकनिजम की संभावनाएं तलाशने को कहा। देश की निचली अदालतों में करीब 2.6 करोड़ मामले लंबित हैं।

उच्‍च न्‍यायालय में लंबित मामलों में कमी लाने के लिए उन्‍होंने मुख्य न्यायाधीशों से ऐसे केसों की फाइलें एकत्र करने के बाद ऐसे मामले खंगालने को कहा जो एक समयसीमा के बाद निष्प्रभावी हो गए हैं। उन्‍होंने कहा कि अगला कदम उन आपराधिक मामलों की अपील की पहचान होना चाहिए, जिनमें निचली अदालत से सजा होने के बाद आरोपी जेल में बंद हैं। जो मामले 5 या उससे ज्यादा वर्षों से लंबित हैं, उन्हें सुनवाई के लिए फौरन सूचीबद्ध किया जाए।  मुख्‍य न्‍यायाधीश ने इसके साथ ही उच्‍च न्‍यायालय के कालजियम को सलाह दी कि जजों की नियुक्ति के लिए सर्वश्रेष्ठ संभावित नाम को चुनें। साथ ही उन्होंने सलाह दी कि मुख्य न्यायाधीश और दो वरिष्ठतम हाई कोर्ट जज किसी बाहरी दवाब से प्रभावित हुए बिना जजों का चुनाव करें।

[साभार: नवभारतटाइम्‍सडॉटकॉम]
https://navbharattimes.indiatimes.com/india/cji-ranjan-gogoi-no-leave-formula-for-judges-to-fight-pendency-bans-leave-on-workdays/articleshow/66172392.cms

Thursday, 11 October 2018

दैनिक जागरण के मालिक एमएम गुप्ता को फर्जी खबर छापना पड़ा महंगा, भेजे गए जेल

दैनिक जागरण अखबार के एक मालिक को कोर्ट ने जेल भेज दिया। मामला मध्य प्रदेश के रीवा जिले का है। शहर की ADJ कोर्ट ने 1998 के एक केस में दैनिक जागरण के मालिक मदन मोहन गुप्ता को जेल भेजा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. श्रीनिवास तिवारी के खिलाफ लगातार दैनिक जागरण रीवा के अखबार में मिथ्या खबरें प्रमुखता से प्रकाशित होती थीं।

इसे लेकर रीवा न्यायालय में एक मामला 1998 से चल रहा था। इस मामले में रीवा कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। दैनिक जागरण के मालिक मदन मोहन गुप्ता जमानत कराने के लिए दोपहर में पेश हुए। इस पर मजिस्ट्रेट ने जागरण के मालिक को जेल भेजने का आदेश जारी कर दिया।

यह खबर कोर्ट से बाहर आते ही रीवा से लेकर राजधानी भोपाल तक सरगर्मी बढ़ गई। जब कोर्ट में सुनवाई चल रही थी तो दो दर्जन से अधिक वकीलों ने भी जागरण के मालिकान पर बेबुनियाद खबरों को छापने का आरोप लगाते हुए मजिस्ट्रेट के समक्ष भारी विरोध दर्ज कराया। ज्ञात हो कि कोर्ट की जगह के बदलाव को लेकर लंबे समय तक जिले भर के अधिवक्ता हड़ताल पर थे तो दैनिक जागरण लगातार उनके खिलाफ खबरों को प्राथमिकता से छापता था। जैसे ही जागरण के मालिक को जेल भेजने की खबर वायरल हुई, भारी संख्‍या में पत्रकार कोर्ट के भीतर पहुंचे।

पत्रकारों की भीड़ को देखते ही अधिवक्ताओं में जोश उत्पन्न हुआ और वह जोर-जोर से नारे लगाने लगे। विरोध की स्थिति को भांपते हुए सुरक्षा के हिसाब से दैनिक जागरण के मालिक एक वरिष्ठ अधिवक्ता के चेंबर में घुस गए। चेम्बर के भीतर से ही उनके सहयोगियों ने पुलिस को फोन किया। किंतु अधिवक्ता डटे रहे। उनका कहना था कि यह न्यायालय से मुलजिम करार दिए जा चुके हैं और इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजना है, अतः यह चेंबर में नहीं बल्कि न्यायालय के भीतर कैद खाने में जाएं।

भारी विरोध के चलते और अधिवक्ताओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने मजबूरन उन्हें न्यायालय के भीतर स्थित कैदखाने में भेजा। यहां से कैदियों के वाहन में बैठा कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

देर शाम सेशन कोर्ट ने तीस हजार रुपये के मुचलके पर मदन मोहन गुप्त को जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया। ज्ञात हो कि दैनिक जागरण मध्य प्रदेश के मालिक मदन मोहन गुप्त मध्य प्रदेश व्यापार संवर्धन बोर्ड के चेयरमैन भी हैं। उनके खिलाफ वर्ष 2008 से मानहानि का मुकदमा चल रहा है।

[साभार: भड़ास4मीडिया.कॉम] 

Sunday, 7 October 2018

मजीठिया: 20जे के विवाद को लेकर इस तरह बनाएं अपना जवाब

गौरतलब है कि दैनिक जागरण, दैनिक भास्‍कर, अमर उजाला और कई अन्‍य समाचारपत्रों के प्रबंधकों की ओर से मजीठिया वेजबोर्ड मांगने पर 20जे को विवाद का बड़ा हथियार बनाकर जबरन लिए गए हस्‍ताक्षरों वाले दस्‍तावेज लगाकर डीएलसी स्‍तर पर या लेबर कोर्ट में चल रहे मामले को खारिज किए जाने की अर्जी डाली जा रही है। प्रबंधन के इस हथियार का तोड़ निकालने के लिए नीचे दिए गए कुछ तथ्‍यों से अपने वकीलों और श्रम अधिकारियों को अवगत करवाएं और इसके आधार पर अपना जवाब बनाकर इसे सही साबित करने का भार प्रबंधकों पर डलवाया जा सकता है, जो उनके बस की बात नहीं होगा। नीचे दिए गए तथ्‍यों में यह बात भी शामिल की गई है कि कुछ डीएलसी प्रबंधन के दबाव में क्‍लेम को निरस्‍त कर रहे हैं, जो उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। इसके लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला नीचे दिया गया है। अपने जवाब में इसका इस्‍तेमाल भी जरूर करें। ...........................    


मजीठिया वेजबोर्ड का गठन श्रमजीवी पत्रकार और अन्‍य समाचारपत्र कर्मचारी (सेवा की शर्तें) और प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम,1955 की धारा 9 और 13सी  के तहत किया गया। बोजबोर्ड ने इसी अधिनियम के प्रावधानों के तहत श्रमजीवी पत्रकारों और गैरपत्रकार अखबार कर्मचारियों के लिए वेतनमान की अनुशंसा की है और केंद्र सरकार ने भी इसी अधिनयम की धारा 12 के तहत प्रदत्‍त शक्‍तियों का प्रयोग करते हुए 11-11-2011 को मजीठिया वेजबोर्ड लागू करने की अधिसूचना जारी की थी। इस वेजबोर्ड को अखबार प्रबंधनों ने माननीय सर्वोच्‍च न्‍यायालय में चुनौती दी थी, मगर 07 फरवरी,2014 को न्‍यायालय ने बेजबोर्ड को संविधान सम्‍मत मानते हुए अप्रैल, 2014 से इस वेजबोर्ड को लागू करने और बकाया एरियर का एक साल में दो किश्‍तों में भुगतान करने के आदेश जारी किए थे, मगर समाचार पत्र प्रबंधन ने इन आदेशों को नहीं माना और मजीठिया वेजबोर्ड के पैरा 20(जे) के खंड के प्रावधानों का अनुचित लाभ लेने के लिए कहीं अपने कमचारियों को नौकरी से निकालने का भय दिखाकर सामुहिक तौर पर पूर्व में टाइप कराए गए फारमेट पर पूर्व की तिथि लिखकर जबरन हस्‍ताक्षर करवाए और कहीं गिफ्ट देने के बहाने रिसिविंग लिस्‍ट बनाकर धोखे से हस्‍ताक्षर करवाए गए और बाद में इसके पहले पन्‍ने पर 20(जे) के तहत अंडरटेकिंग लिए जाने का मैटर प्रिंट कर दिया गया। इस समाचारपत्र स्‍थापना के अन्‍य प्रदेशों में कार्यरत कर्मचारियों के साथ भी ऐसा ही किया गया था और उनके मामले लेबर विभाग की संबंधित अथारिटी ने न्‍याय निर्णय के लिए माननीय श्रम न्‍यायालयों को रेफर कर रखे हैं। पैरा 20(जे) के प्रावधान कर्मचारियों को मौजूदा वेतनमान से अधिक या ज्‍यादा फायदेमंद वेतनमान प्राप्‍त करने के लाभ के लिए हैं, जो कि उपरोक्‍त अधिनियम की धारा 13 और 16 के प्रावधानों के अनुरुप होने चाहिए, क्‍योंकि वेजबोर्ड के प्रावधान अधिनियम के मूल प्रावधानों का उल्लंघन नहीं कर सकते। वहीं 20जे के प्रावधानों को एक कर्मचारी द्वारा स्‍वेच्‍छा से चुनने की व्‍यवस्‍था है, जबकि नियोजक द्वारा किए जा रहे दावे के अनुसार इसका चयन सभी कर्मचारियों से एक साथ किया है। ऐसे में नियोजक पक्ष को पहले यह साबित करना होगा कि प्रार्थी को 20(जे) के तहत मिल रहे लाभ मजीठिया वेजबोर्ड के तहत मिलने वाले वेतनमान से ज्‍यादा हैं या अधिक लाभदायक हैं, वहीं इसका चयन एक कर्मचारी ने स्‍वयं स्‍वेच्‍छा से बिना किसी दबाव के किया है।
इसके अलावा माननीय सर्वोच्‍च न्‍यायालय द्वारा Kasturi and Sons (Private) Ltd. Vs. N. Salivateeswaran and Anr. reported in AIR 1958 SC 507 मामले में दिए गए फैसले के तहत धारा 17 के मामलों में उत्पन्‍न विवाद पर निर्णय लेने का अधिकार सिर्फ माननीय श्रम न्‍यायाय को है, न कि अथॉरिटी को। प्रार्थी द्वारा मजीठिया वेजबोर्ड के तहत बकाया वेतनमान और अन्‍य लाभों के संबंध में अधिनियम की धारा 17(1) के तहत प्रस्‍तुत किए गए क्‍लेम को नियोजन पक्ष द्वारा उठाए गए सवालों के साथ अधिनियम की धारा 17(2) के तहत न्‍याय निर्णय के लिए माननीय श्रम न्‍यायालय को रेफर करना ही विधि सम्‍मत होगा।    

·         क्‍या कहता है पैरा 20 जे....

पुनरीक्षित वेतनमान 1 जुलाई 2010 से सभी कर्मचारियों पर अनुप्रयोज्‍य होंगे। तथापि, यदि कोई कर्मचारी इन अनुशंसाओं के प्रवर्तन के लिए अधिनियम की धारा 12 के अंतर्गत सरकारी अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख से तीन सप्‍ताहों के भीतर, अपने मौजूदा वेतनमान तथा वर्तमान परिलब्‍धियों को ही बनाए रखने का विकल्‍प चुनता है, तो वह अपने मौजूदा वेतनमान तथा ऐसी परिलब्‍धियों को बनाए रखने का पात्र होगा। 

·         क्‍या कहता है अधिनयम/एक्‍ट.... देखें धारा 13 और 16

 -धारा 13,
श्रमजीवी पत्रकारों का आदेश में विनिर्दिष्‍ट दरों से अन्‍यून दरों पर मजदूरी का हकदार होना- धारा 12 के अधीन केंद्रीय सरकार के आदेश के प्रवर्तन में आने पर, प्रत्‍येक श्रमजीवी पत्रकार इस बात का हकदार होगा कि उसे उसके नियोजक द्वारा उस दर पर मजदूरी दी जाए जो आदेश में विनिर्दिष्‍ट मजदूरी की दर से किसी भी दशा में कम न होगी। (धारा 13डी के तहत ये प्रावधान गैरपत्रकार अखबार कर्मचारियों पर भी लागू होंगे)

-धारा 16,
इस अधिनियम से असंगत विधियों और करारों का प्रभाव- (1) इस अधिनियम के उपबंध,किसी अन्‍य विधि में या इस अधिनियम के प्रारंभ से पूर्व या पश्‍चात किए गए किसी अधिनिर्णय, करार या सेवा संविदा के निबंधनों में अंतर्विष्‍ट उससे असंगत किसी बात के होते हुए भी,प्रभावी होंगे:
परंतु जहां समाचारपत्र कर्मचारी ऐसे किसी अधिनिर्णय, करार या सेवा संविदा के अधीन या अन्‍यथा, किसी विषय के संबंध में ऐसे फायदों का हकदार है जो उसके लिए उनसे अधिक अनुकूल हैं जिनका वह इस अधिनियम के अधीन हकदार है तो वह समाचारपत्र कर्मचारी उस विषय के संबंध में उन अधिक अनुकूल फायदों का इस बात के होते हुए भी हकदार बना रहेगा कि वह अन्‍य विषयों के संबंध में फायदे इस अधिनियम के अधीन प्राप्‍त करता है।    
(2) इस अधिनियम की किसी बात का यह अर्थ नहीं लगाया जाएगा कि वह किसी समाचारपत्र कर्मचारी को किसी विषय के संबंध में उसके ऐसे अधिकार या विशेषाधिकार जो उसके लिए उनसे अधिक अनुकूल हैं जिनका वह इस अधिनियम के अधीन हकदार है, अनुदत्त कराने के लिए किसी नियोजक के साथ कोई करार करने से रोकती है।

·         माननीय सर्वोच्‍च न्‍यायालय के निर्णय का 20जे से जुड़े पैरों का अनुवाद

माननीय सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने 19 जून, 2017 को (अविषेक राजा एवं अन्‍य बनाम संजय गुप्‍ता) अवमानना याचिका संख्‍या 411/2014 मामले में अपने फैसले में मजीठिया वेजबोर्ड के पैरा 20जे के तहत जबरन करवाए गए करारों को लेकर भी विस्‍तार से चर्चा करते हुए व्‍यवस्‍था दी थी। इस निर्णय के 20जे से जुड़े 24 नंबर पैराग्राफ का हिंदी में अनुवाद इस प्रकार से है:-

“24. जहां तक कि अधिनियम के प्रावधानों के साथ पढ़े जाने वाले अवार्ड के अभी तक के अत्याधिक विवादास्पद मुद्दे क्लॉज 20(जे) का सवाल है, यह स्पष्ट है कि अधिनियम की धारा 2(सी) में परिभाषित प्रत्येक अखबार कर्मचारी को अधिनियम की धारा 12 के तहत केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित और अधिसूचित वेजबोर्ड की सिफारिशों के तहत वेतन/मजदूरी प्राप्त करने की गारंटी का हकदार बनाता है। अधिसूचित वेतन/मजदूरी, जैसा कि हो सकता है, सभी मौजूदा अनुबंधों की जगह लेती है(supersedes करती है)। हालांकि विधायिका ने धारा 16 के प्रावधानों को शामिल करके यह स्पष्ट कर दिया है कि मजदूरी तय होने और अधिसूचित होने के बावजूद , संबंधित कर्मचारी के लिए अधिनियम की धारा 12 की अधिसूचना के मुकाबले उसे अधिक फायदा देने वाले/अनुकूल किसी लाभ को स्वीकार करने का अवसर हमेशा खुला रहेगा। मजीठिया वेजबोर्ड अवार्ड का क्लॉज 20(जे), इसलिए, उपरोक्त रोशनी में पढऩा और समझना होगा। अधिनियम के तहत एक कर्मचारी को जो देय है, उससे कम प्राप्त करने के विकल्प की उपलब्धता पर अधिनियम खामोश है। इस प्रकार का विकल्प वास्तव में आर्थिक छूट के सिद्धांत के दायरे में है, संबंधित कर्मचारियों के विशिष्ट स्टैंड/दृढ़मत को ध्यान में रखते हुए वर्तमान मामले में ऐसा मुद्दा नहीं उठता है, जो वर्तमान मामलों में उनके द्वारा तैयार की गई कथित रूप से अनैच्छिक प्राकृति की अंडरटेकिंग(परिवचन/वचन) से संबधित है। इसलिए अधिनियम की धारा 17 के तहत तथ्यों की पहचान करने वाली अथारिटी/प्राधिकरण द्वारा इसके तहत उत्पन हो रहे विवाद का निराकरण किया जाना चाहिए, जैसा कि बाद में व्यक्त/विज्ञापित किया गया है। 

[24. Insofar as the highly contentious issue of Clause 20(j) of the Award read with the provisions of the Act is concerned it is clear that what the Act guarantees to each ' newspaper employee' ‌ as defined in Section 2(c) of the Act is the entitlement to receive wages as recommended by the Wage Board and approved and notified by the Central Government under Section 12 of the Act. The wages notified supersedes all existing contracts governing wages as may be in force. However, the Legislature has made it clear by incorporating the provisions of Section 16 that, notwithstanding the wages as may be fixed and notified, it will always be open to the concerned employee to agree to and accept any benefits which is more favourable to him than what has been notified under Section 12 of the Act. Clause 20(j) of the Majithia Wage Board Award will, therefore, have to be read and understood in the above light. The Act is silent on the availability of an option to receive less than what is due to an employee under the Act. Such an option really lies in the domain of the doctrine of waiver, an issue that does not arise in the present case in view of the specific stand of the concerned employees in the present case with regard to the involuntary nature of the {undertakings allegedly furnished by them. The dispute that arises, therefore, has to be resolved by the fact finding authority under Section 17 of the Act, as adverted to hereinafter.]


·         धारा 17 के तहत अधिसूचित अथारिटी को नहीं है विवाद पर निर्णय का अधिकार
उपरोक्‍त अधिनियम की धारा 17 के प्रावधानों के तहत नामित या अधिसूचित अथारिटी/प्राधिकारी को आवेदक/प्रार्थी के क्‍लेम पर नियोजन पक्ष द्वारा उत्‍पन्‍न किए गए विवाद पर स्‍वयं फैसला या साक्ष्‍य लेने का अधिकार नहीं है। माननीय सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने Kasturi and Sons (Private) Ltd. Vs. N. Salivateeswaran and Anr. reported in AIR 1958 SC 507 मामले में स्‍पष्‍ट कहा है कि राज्‍य सरकार या उसके द्वारा प्रदत्त प्राधिकारी जिसके समक्ष अधिनियम की धारा 17(1) के तहत रकम वसूली की आर्जी आती है और नियोजन पक्ष द्वारा इसमें कोई सवाल उत्‍पन्‍न किया जाता है, तो वह इस सवाल को अधिनियम की धारा 17(2) के प्रावधानों के तहत तुरंत लेबर कोर्ट को रफेर करेगा। इस फैसले के पैराग्राफ 10 और 13 से यह बात स्‍पष्‍ट हो जाती है, जो इस प्रकार से हैं:
 “10. In this connection, it would be relevant to remember that s. 11 of the Act expressly confers the material powers on the Wage Board established under s.8 of the Act. Whatever may be the true nature or character of the Wage Board-whether it is a legislative or an administrative body the legislature has tken the precaution to enact the enabling provision of s.11 in the matter of the said material powers. It is well-known that, whenever the legislature wants to confer upon any specified authority powers of a civil Court in the matter of holding enquiries, specific provision is made in that behalf. If the legislature had intended that the enquiry authorized under s.17 should include within its compass the examination of the merits of the employee's claim against his employer and a decision on it, the legislature would undoubtedly have made an appropriate provision conferring on the State Government or the specified authority the relevant powers essential for the purpose of effectively holding such an enquiry. The fact that the legislature has enacted s.11 in regard to the Wage Board but has not made any corresponding provision in regard to the State Government or the specified authority under s.17 lends strong corroboration to the view that the enquiry contemplated by s.17 is a summary enquiry of a very limited nature and its scope is confined to the investigation of the narrow point as to what amount is actually due to be paid to the employee under the decree, award, or other valid order obtained by the employee after establishing his claim in that behalf. We are reluctant to accept the view that the legislature intended that the specified authority or the State Government should hold a larger enquiry into the merits of the employee's claim without conferring on the State Government or the specified authority the necessary powers in that behalf. In this connection, it would be relevant to point out that in many cases some complicated questions of fact may arise when working journalists make claims for wages against their employers. It is not unlikely that the status of the working journalists, the nature of the office he holds and the class to which he belongs may themselves be matters of dispute between the parties and the decision of such disputed questions of fact may need thorough examination and a formal enquiry. If that be so, it is not likely that the legislature could have intended that such complicated questions of fact should be dealt with in a summary enquiry indicated by s.17.

12. In this connection we may also refer to the provisions of s.33C of the Industrial Disputes Act (14 of 1947). Subsection (1) of s. 33C has been added by Act 36 of 1956 and is modelled on the provisions of s.17 of the present Act. Section 33C, sub-section (2), however, is more relevant for our purpose. Under s. 33C, sub section (2), where any workman is entitled to receive from his employer any benefit which is capable of being computed in terms of money, the amount at which such benefit may be computed may, subject to any rules made under this Act, be determined by such Labour Court as may be specified in this behalf by the appropriate Government, and the amount so determined should be recovered as provided for in sub-section (1). Then follows sub-section (3) which provides for an enquiry by the Labour Court into the question of computing the money value of the benefit in question. The Labour Court is
empowered under this sub-section to appoint a commissioner who shall, after taking such evidence as may be necessary, submit a report to the Labour Court, and the Labour Court shall determine the amount after considering the report of the commissioner and other circumstances of  the case. These provisions indicate that, where an employee makes a claim for some money by virtue of the benefit to which he is entitled, an enquiry into the claim is contemplated by the Labour Court, and it is only after the Labour Court has decided the matter that the decision becomes enforceable under s. 33C(1) by a summary procedure. 

रविंद्र अग्रवाल
वरिष्‍ठ पत्रकार
धर्मशाला(हिमाचल प्रदेश)
संपर्क:9816103265


#MajithiaWageBoardsSalary, MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary

Saturday, 6 October 2018

पत्रकारिता का पेशा अब दागों से भरा



कोई पत्रकार कर रहा ब्लैकमेलिंग तो कोई यौन शोषण का शिकार
उत्तराखंड में सुरक्षित नहीं महिला पत्रकार

इन दिनों अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के अभिनेता नाना पाटेकर को लेकर यौन उत्पीड़न के आरोप का मामला गरम है। फिल्म इंडस्ट्री में यह नया नहीं है। इसकी छाप कारपोरेट पत्रकारिता पर भी पड़ी है। संपादक से लेकर मालिक और ब्यूरो चीफ से लेकर पत्रकार कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहता है। इलेक्ट्रानिक मीडिया ने महिला पत्रकारों के सपनों को साकार करने के लिए यौन उत्पीड़न को जुगाड़ यानी सेटिंग का खेल नाम दिया है। बड़े पत्रकार अब अपने चमचों और जुगाड़ को साथ लेकर एक संस्थान से दूसरे संस्थान में जाते हैं। महिला एंकर और महिला रिपोर्टर का खेल सबको पता है। जो इस जुगाड़वाद में फिट नहीं हो पाते हैं वे नौकरी छोड़ देते हैं। या उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ती है। हालांकि सभी महिला पत्रकार यौन शोषण का शिकार नहीं होती हैं, लेकिन उत्पीड़न की शिकार होने वाली महिला पत्रकारों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है और यह चिन्तनीय बात है। सबसे बड़ी बात यह है कि छोटे शहरों की महिला पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ आगे नहीं आती हैं, क्योंकि उन्हें डर होता है कि यदि नौकरी छिन गयी तो वहां सीमित ही अवसर होते हैं।

देहरादून में ही कई उदाहरण हैं। सहारा में वेतन न मिलने पर मैं एक अखबार का पार्ट टाइम न्यूज एडिटर था। वहां एक लड़की रिपोर्टर थी। एक इलेक्ट्रानिक चैनल ने अपना अखबार निकालने की तैयारी की, निकला भी लेकिन जल्द बंद हो गया। वो महिला रिपोर्टर वहां इंटरव्यू दे आई और सलेक्ट भी हो गयी, लेकिन कुछ दिन बाद ही वो मुझसे नौकरी पर वापस रखने की गुहार लगाने लगी। कारण पूछा तो चैंकाने वाला जवाब था। उस अखबार के ही नहीं देहरादून का एक बड़े और नामी पत्रकार पर उंगली उठाते हुए उस महिला रिपोर्टर ने बताया कि उस पत्रकार ने एक दिन अकेले में उसे अपना मोबाइल दिया और कहा कि ये बंद नहीं हो रहा, जरा इसे बंद कर दो। महिला पत्रकार का कहना था कि मोबाइल पर पोर्न फिल्म चल रही थी। इसके बाद वहां से एक अन्य महिला पत्रकार ने नौकरी छोड़ दी। मैंने उसे पुलिस में शिकायत या उसी समय उसे थप्पड़ मारने और शोर मचाने की बात कही थी, लेकिन वह चुप बैठ गयी।

राष्ट्रीय सहारा में तो एक बार गजब हो गया। मैं कुमाऊं-गढ़वाल का प्रभारी था। हल्द्वानी से खबर आई कि हमारे समाचार पत्र से जुड़े एक साथी नाबालिग लड़की को वेश्वावृत्ति के लिए देहरादून ला रहा था, संभवत: उस लड़की को सहारा के किसी अधिकारी को परोसने का आरोप लगा था। पुलिस ने उसे नाबालिग लड़की समेत बस अड्डे से पकड़ लिया। मुझे आदेश हुए कि खबर नहीं छपे क्योंकि वह अखबार से जुड़ा था। दुर्भाग्यवश मैंने वह खबर प्रकाशित कर दी। सहारा ने मुझे छह साल की नौकरी में 76 शो कॉज नोटिस जारी किये, उनमें से एक यह भी था कि यह खबर क्यों छापी? सहारा का एक संपादक तो नोएडा अटैच कर दिया गया कि उसने एक महिला पत्रकार को छेड़ा। बकायदा सहारा की इंटरनल टीम ने जांच की और ये संपादक महोदय लद गये। सहारा के देहरादून यूनिट के एक प्रबंधक ने तो एक महिला पत्रकार को बकायदा जासूस बनाकर उसे सूचनाएं देने की बात कही, लेकिन वो मुकर गयी।

इलेक्ट्रानिक मीडिया लड़कियों को किस तरह से इस्तेमाल करता है, इसका जीता जागता उदाहरण हर रोज मिल जाता है। ग्लेमर की दुनिया वाले इस मीडिया में स्याह अंधेरा है क्योंकि अब पत्रकारिता मिशन नहीं व्यवसाय है। मालिक और संपादक हर एक का इस्तेमाल करना चाहते हैं और ऐसे में यदि महिला उत्पीड़न सहती है तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ती है। चुप्पी से मामला तो दबा रहता है लेकिन पत्रकारों की दुनिया छोटी सी है और कुछ नहीं छिपता। इसके बाद तो उसका उत्पीड़न दर उत्पीड़न होता है। सबसे अहम बात यह है कि दिन भर खबरों के पीछे दौड़ने के बाद भी गारंटी नहीं कि वेतन मिलेगा ही। ऐसे में कुछ भ्रमित हो जाते हैं और ब्लैकमेलिंग पर उतर आते हैं। विकासनगर के वेलकम न्यूज के पांच पत्रकार एक महिला की अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में इन दिनों जेल काट रहे हैं और पत्रकारों की ब्लेकमेलिंग की शिकायतें बढ़ रही हैं। पत्रकारों पर हो रहे हमले का एक कारण यह भी माना जाता है।

[वरिष्‍ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से]

मजीठिया: दैनिक भास्कर पर 62 हजार रुपये का जुर्माना

नोटिस रिसीव न करने और गैरहाजिर रहने पर कोर्ट की कार्रवाई

मजीठिया मामले में हताश, निराश और कदम-कदम पर पराजित अखबार मालिकों पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। पलायनवादी और शतुर्मुर्गी रवैया अब उन्हें भारी पड़ने लगा है। कानून से भागने की अखबार मालिकों की रणनीति अब बैक फायर करने लगी है। ताजा खबर दिल्ली से आ रही है, जहां लेबर कोर्ट ने नोटिस रिसीव न करने और कोर्ट से गैरहाजिर रहने के आरोप में देश के सबसे बड़े अखबार होने का दावा करने वाले दैनिक भास्कर पर 62 हजार रुपये का जुर्माना ठोक दिया है। यह रकम केस लड़ रहे दैनिक भास्कर और बिजनेस भास्कर के कर्मचारियों को दी गई है।
मजीठिया की रिकवरी के लिए अखबार कर्मचारियों का केस नई दिल्ली में द्वारका स्थित फास्ट ट्रैक लेबर कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट ने दैनिक भास्कर के नई दिल्ली स्थित आॅफिस को तीन बार नोटिस भेजे लेकिन मैनेजमेंट ने नोटिस रिसीव करने से इनकार कर दिया। अंतिम बार कड़ी चेतावनी के साथ आॅफिस के गेट और दीवारों पर नोटिस चिपकाए गए तो मैनेजमेंट कोर्ट में हाजिर हुआ और अपने कृत्य के लिए माफी मांगी। अगली तारीख पर मैनेजमेंट फिर गायब हो गया।

इस पर कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए उसे एक्स पार्टी घोषित कर दिया। कोर्ट के तेवर देखकर मैनेजमेंट आनन-फानन में फिर कोर्ट में पेश हुआ और एप्लीकेशन लगाकर एक्स पार्टी हटाने की गुहार लगाई। इस पर कोर्ट ने उसे अंतिम चेतावनी देते हुए 62 हजार रुपये का जुर्माना ठोक दिया। कोर्ट ने अगली तारीख पर सब कर्मचारियों के अलग-अलग चेक लाने का आदेश दिया। मजीठिया रिकवरी का केस करने वाले दैनिक भास्कर के 13 कर्मचारियों को दो-दो हजार और बिजनेस भास्कर के 12 कर्मचारियों को तीन-तीन हजार रुपये के चेक पिछली तारीख को सौंप दिए गए।

हाईकोर्ट के आदेश पर दैनिक भास्कर और बिजनेस भास्कर के 25 कर्मचारियों के ये केस द्वारका फास्ट ट्रैक लेबर कोर्ट में चल रहे हैं। हाईकोर्ट ने छह माह में सुनवाई पूरी करने का आदेश दिया है। इसलिए केस की सुनवाई तेजी से चल रही है। दैनिक भास्कर कर्मचारियों का पक्ष जोरदार ढंग से जाने-माने वकील परमानंद पांडे रख रहे हैं।

अखबार मालिकों की कोई चाल उनके काम नहीं आ रही है और उस पर मुश्किल यह कि कर्मचारियों की बकाया रकम पर ब्याज पर ब्याज चढ़ता जा रहा है। स्पष्ट है कि अखबार मालिक बुरी तरह घिर चुके हैं और उनके भागने के सभी रास्ते बंद हो चुके हैं। यहां अहम सवाल यह पैदा होता है कि क्या देश के चौथे स्तंभ की बागडोर कर्मचारियों का हक मारने वालों और कानून के भगौड़ों के हाथों में है?

#MajithiaWageBoardsSalary, MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary

Wednesday, 3 October 2018

उत्तराखंड की राज्‍यपाल के समक्ष उठाई मजीठिया वेजबोर्ड की सिफारिशों को लागू कराने की मांग



राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने कहा, 'स्वस्थ पत्रकारिता से स्वस्थ चिंतन संभव'


हरिद्वार। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने कहा कि अच्छी पत्रकारिता स्वस्थ चिंतन को बढ़ाती है। उनकी नजर में संस्कृति और विरासत को आगे बढ़ाने वाली पत्रकारिता ही अच्छी पत्रकारिता है।

वे बुधवार को यहां इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्लूजे) की 131वीं वर्किंग कमेटी की बैठक को संबोधित कर रही थी। जिसे हरिद्वार के तुलसी मानस मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया। सम्मेलन की शुरुआत उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य के उद्घाटन एवं तुलसी मानस मंदिर के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुन पुरी के आर्शीवचन से हुई।

देशभर से आए 300 से अधिक पत्रकारों से माननीया राज्यपाल ने अपील की कि वे अपने विचार-विमर्श में समाज को नई दिशा देने वाली पत्रकारिता पर जोर दें। अपने व्यक्तिगत अनुभवों के आधार पर उन्होंने कहा कि उन्हें तमाम सारी जानकारियां पत्रकारों के माध्यम से मिलती रही हैं। मेरा मानना है कि पत्रकारिता की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए वे खबरों को लिखने या दिखाने के पहले उसकी जांच अवश्य कर लें।

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुन पुरी ने कहा कि संत और संपादक दोनों का ही समाज को बनाने में बड़ा महत्व है। पत्रकारों को अच्छे और बुरे दोनों के बीच में रह कर काम करना पड़ता है। किंतु नारद की तरह से सत्यान्वेषियों का साथ देना चाहिए।

आईएफडब्लूजे के उपाध्यक्ष हेमंत तिवारी ने देशभर से आए सभी पत्रकारों का स्वागत किया और संगठन के भावी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। महासचिव परमांनद पांडे ने वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट में संशोधन व मजीठिया वेजबोर्ड की सिफारिशों को लागू कराने के लिए सरकार से आग्रह किया। मध्य भारत वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के संयोजक अवधेश भार्गव ने कहा कि अभी तक राज्य सरकार से केवल अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को ही सुविधाएं मिलती हैं जिसे समस्त पत्रकारों पर लागू किया जाना चाहिए। मध्य प्रदेश के साथी रमेंद्र पांडे ने जोर दिया कि पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए और इसे लागू कराने के लिए टास्क फोर्स गठित की जाए।

स्टेट यूनियन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट (एसयूडब्लूजे), उत्तराखंड के अध्यक्ष शंकरदत्त शर्मा ने राज्यपाल मौर्य व आचार्य महामंडलेश्वर अर्जुन पुरी एवं सभी पत्रकारों का स्वागत किया। एसयूडब्लूजे के वरिष्ठ पत्रकार मनोज सैनी, गुलबहार गौरी व अशोक पांडे ने राज्यपाल एवं विशिष्ट अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए।



इंडियन एक्सप्रेस इंपलाइज यूनियन के महामंत्री सीएस नायडू ने कहा कि पत्रकारों को अपने हकों को पाने के लिए फिर से संगठित होना होगा। उनके प्रशिक्षण और अभ्यास के लिए समय-समय पर शिविर लगने चाहिए। असम वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के महासचिव टुटूमुनि फूंकन के कहा कि यूनियन के प्रयासों से ही असम सरकार ने वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन देना शुरु किया है। उनकी यह पेंशन राशि पीएफ से संबद्ध मिलने वाली पेंशन के अतिरिक्त होगी। हरियाणा वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष व आईएफडब्लूजे के सचिव रणदीप घंघस ने बताया कि यूनियन के संघर्ष के फलस्वरुप हरियाणा ने सेवानिवृत्ति पत्रकारों को देश भर में सबसे ज्यादा पेंशन दी जा रही है। वरिष्ठ पत्रकार जयंत वर्मा ने सामाजिक सरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता के लिए लोगों को प्रेरित किया । उन्होंने स्वंय किसानों की समस्याओं व कर्ज से तबाही को उजागर करने के लिए उच्चतम न्यायालय में पीआईएल दाखिल किया जिसमें उन्हें पूरी सफलता मिली। उन्होंने यह भी बताया कि 1918 में लागू सूदखोरी कानून को उन्हीं की पीआईएल के नाते बदल दिया गया।

आईएफडब्लूजे के राष्ट्रीय सचिव के असदउल्लाह ने कहा कि चेन्नई यूनियन आफ जर्नलिस्ट समय समय पर पत्रकारों के हितों के लिए लड़ाई लड़ती रही है। कर्नाटक से आए जी वेंकटेश भोवी, सोमशेखर गांधी, पच्चा वेंकट मणि ने अपने प्रदेश की पत्रकारों की समस्याओं को सामने रखा। यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संगठन संयोजक मुजम्मिल हुसैन ने पत्रकारिता एवं पत्रकारों की समस्याओं पर विस्तार से अपनी बात रखी और कहा कि जल्दी ही पश्चिम उत्तर प्रदेश के हर जिले व वार्ड में किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन आईएफडब्लूजे के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ कलहंस ने किया।

संयोजक भाष्कर दूबे ने बताया कि वर्किग कमेंटी की बैठक का दूसरा चरण गुरुवार चार अक्टूबर को बद्रीनाथ में होगा जिसमें पत्रकार सुरक्षा कानून के मसौदे पर चर्चा होगी। बैठक में हिस्सा लेने आए पत्रकार हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी व अन्य स्थानों का दौरा कर पर्यटन की संभावनाओं पर अध्ययन करेंगे।

#MajithiaWageBoardsSalary, MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary

Tuesday, 2 October 2018

पीटीआई में छंटनी की भारतीय पत्रकार संघ ने की कड़ी निंदा

हैदराबाद। भारतीय पत्रकार संघ (आईजेयू) और श्रमजीवी पत्रकारों के अधिकतर संगठनों ने समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) प्रबंधन द्वारा शनिवार को देशभर में की गई 297 कर्मचारियों की मनमानी और अवैध छंटनी की कड़ी निंदा की है।

आईजेयू के अध्यक्ष एसएन सिन्हा और महासचिव डी अमर ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि देश की प्रमुख समाचार एजेंसी में स्थायी कर्मचारियों की इतने बड़े पैमाने पर छंटनी न केवल चौंकाने वाली घटना है अपितु अत्यन्त गंभीर और अस्वीकार्य है। छंटनी से भी अधिक तकलीफदेह प्रबंधन का छंटनी का तरीका रहा। प्रबंधन ने इस आदेश को तुरंत प्रभाव से मानने का नोटिस दिया और छंटनी पत्र कर्मचारियों की डेस्क पर लगा दिया। इसके अलावा इस आदेश को वेबसाइट पर भी डाल दिया गया। प्रबंधन का छंटनी के लिए अपनाया गया तरीका अनैतिक है और ऐसा पहले कभी देखा-सुना नहीं गया।

आईजेयू नेतृत्व को इस बात की भी चिंता है कि प्रबंधन ने विशेष रूप से वेतन बोर्ड के अधीन कार्यरत नियमित कर्मचारियों की छंटनी की। इससे न केवल मीडिया के कर्मचारी संघ का आंदोलन को कमजोर किया जाएगा बल्कि इसके बदले ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों को भर्ती किया जाएगा ताकि प्रबंधन मनमर्जी से नियु्क्ति करने और पदच्युत करने की नीति को बेरोकटोक लागू कर सके। इससे कानून में निहित नौकरी सुरक्षा को नुकसान पहुंचेगा।

आईजेयू ने एजेंसी प्रंबधन के इस निर्णय के संबंध में कहा कि कर्मचारियों की यह छंटनी समाचार पत्र ‘द हिन्दू’ के पूर्व संपादक एन. रवि के पीटीआई निदेशक मंडल का अध्यक्ष का पदभार संभालने के तुरंत बाद (उसी दिन) की गई। प्रबंधन द्वारा अपने इस अवैध आदेश और एकपक्षीय तथा स्वेच्छाचारी कार्रवार्ई के पीछे कोई कारण न देना भी चिंता का विषय है।

[साभार: वार्ता]