Tuesday, 1 September 2020

उत्तरजन टुडे ग्रुप का अब यूटयूब चैनल भी जल्द


- एक कदम और मंजिल की ओर

- आईटीएम और उत्तरजन की पहल उत्तरजन टीवी


उत्तरजन टुडे मैगजीन की शुरूआत 12 फरवरी 2016 को हुई। इस पत्रिका का उद्देश्य रचनात्मकता और सकारात्मकता को बढ़ावा देना था। पिछले चार साल में इस पत्रिका को आप लोगों ने खूब सराहा। हमारी टीम ने भी उत्तरजन टुडे के लिए खूब मेहनत की है। जो लोग उत्तरजन टुडे पढ़ते हैं, वो जानते हैं कि उत्तरजन टुडे का कंटेंट और ले-आउट जैसा पहले दिन था, उससे बेहतर हुआ है। हमने पत्रिका के माध्यम से समाज के विभिन्न पहलुओं को छूने का प्रयास किया है। पत्रकारिता के सिद्धांत, जनपक्षधरता और जीवन मूल्यों को हमने हमेशा प्रमुखता देने का प्रयास किया है। हमारी मेहनत को आप लोगों का सहयोग मिला है। उत्तरजन टुडे परिवार इतना मजबूत है कि कोरोना काल में जब देश के प्रमुख मीडिया घराने सिकुड़ रहे हैं, कई पत्र-पत्रिकाओं पर संकट आ गया और वो प्रकाशित नहीं हो पा रही हैं, ऐसे संकट में हम आगे बढ़ रहे हैं। इसका श्रेय आपको जाता है। आपके सहयोग और समर्थन से हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।


अब हम जल्द ही उत्तरजन टीवी यू-टयूब चैनल लांच कर रहे हैं। निश्चित तौर पर यह चैनल भी अलग ही होगा। सबसे अलग। हमारी टीम में इस बार एक बड़ा कुनबा जुड़ा है आईटीएम यानी इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एडं टेक्नोलॉजी। आईटीएम के चेयरमैन निशांत थपलियाल ने इस सपने को पंख दिए हैं। इसके लिए हम उनके आभारी हैं। आईटीएम के सहयोग से उत्तरजन टीवी जल्द लांच होगा। तैयारियां जोरों से चल रही हैं। हमारे पंखों को विस्तार भी आप ही देंगे। हमारी उड़ान मंजिल तक पहुंचाने के लिए आपका स्नेह, आशीर्वाद और सहयोग मिलता रहे, यही कामना है।


[वरिष्‍ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]


No comments:

Post a Comment